उत्तरी हरिद्वार के पूर्व के प्रस्तावित तीन वेंडिंग ज़ोन की नगर निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया समय से पूरी ना किए जाने पर लघु व्यापारियों ने बैठक कर जताया रोष…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। रेड़ी-पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने पूर्व के प्रस्तावित उत्तरी हरिद्वार के तीन वेंडिंग जोन जिसमें लाल माता मंदिर, पुराना आरटीओ चौक, सप्त ऋषि, पावन धाम, पिंजरापोल अमुक स्थानों में विकसित किए जाने वाले वेंडिंग जोन टेंडर प्रक्रिया नगर निगम द्वारा 02 माह बीत जाने के उपरांत भी समय से पूरा ना किए जाने पर अपना रोष प्रकट करते हुए लघु व्यापारियों ने प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने शिरकत की, बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ लालचंद गुप्ता ने की, संचालन लघु व्यापारी नेता राजेंद्र पाल ने किया। बैठक में तय किया गया नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व की फेरी समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार 01 सप्ताह के भीतर यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा टेंडर प्रक्रिया व सर्वे पंजीकरण उत्तरी हरिद्वार के तीन वेंडिंग जोन की स्ट्रीट वेंडर्स की आवेदन प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया तो निगम आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति बैठक के निर्णय के अनुसार उत्तरी हरिद्वार के चयनित तीन वेंडिंग जोन की टेंडर प्रक्रिया 02 माह का समय बीत जाने के उपरांत भी पूर्ण नही किया गया है जोकि प्रस्तावित वेंडिंग जोन के लघु व्यापारियों के साथ अन्यायपूर्ण प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कुछ ही दिनों में उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावनाएं बन हुई है, ऐसे में रेडी-पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ेगा और लघु व्यापारियों के स्वरोजगार संरक्षित नही हो पाएंगे जोकि नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने यह भी कहा रोड़ी बेलवाला स्थित पिंक वेंडिंग जोन जोकि प्रथम चरण में सौ महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए विकसित किया जाना है जिसमें प्रथम चरण में 53 महिलाओं की सूची जारी की जा चुकी है और अग्रिम 27 महिला स्ट्रीट वेंडर्स की सूची प्रशासन द्वारा जारी ना किए जाने से योजना को क्रियान्वित करने में समय की बर्बादी के साथ विलंब हो रहा है जोकि न्याय संगत नहीं है।

लघु व्यापारियों की बैठक में सम्मलित हुए लघु व्यापारी नेता मनोज मंडल, दिलीप गुप्ता, शिव कुमार, अशीष शर्मा, अशोक कुमार, गौरव मित्तल, मनोज कुमार, अनूप सिंह, सचिन राजपूत, विजयपाल गुप्ता, राधेश्याम, प्रभात चौधरी, प्रेमपाल सिंह, शिवकुमार, नीतीश अग्रवाल, दारा सिंह, यामीन अंसारी, अब्दुल मलिक, नईम सलमानी, आशा देवी, सुमन गुप्ता, सुनीता चौहान, मंजू पाल, पुष्पा दास, आशा कश्यप, सुमित्रा देवी आदि प्रमुख रूप से सभी पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!