शहर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर संजीव चौधरी ने की प्रेस वार्ता। आम व्यापारी चुनाव में करेंगे प्रतिभाग -संजीव चौधरी।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। मंगलवार को प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए बताया कि व्यापार मंडलो के गठन के कई दशकों के इतिहास में पहली बार प्रदेश व्यापार मण्डल हरिद्वार में शहर व्यापार मण्डल के खुले चुनाव कराएगा। यह चुनाव विधानसभा व लोकसभा की तर्ज़ पर कराए जाएँगे, चुनाव में हर व्यापारी को वोट डालने का अधिकार दिया जाएगा। उससे पहले मई और जून महीना यात्री सीज़न होने के चलते इन दो महीनों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और जुलाई में चुनाव सम्पन्न कराए जाएँगे।

संजीव चौधरी ने कहा कि अभी हाल ही में एक गुट के चुनाव कराए गए और उसको शहर व्यापार मण्डल का नाम दिया गया, शहर में कई हज़ार व्यापारी हैं और मात्र एक सौ तरेपन लोगों से वोट डलवा कर मात्र कुछ लोगों ने अपनी राजनीतिक भूख शांत की है, वास्तव में यह एक राजनीति दल के नेताओं का आपसी टकराव था जिसको व्यापारी चुनाव का नाम दिया गया और शहर भर के व्यापारी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं, ऐसे मे व्यापारी अपना नेता नहीं चुन पाए हैं अब हमारा व्यापार मण्डल खुले चुनाव कराएगा जिसमें कोई भी व्यापारी चुनाव लड़ सकता है और चाहे वह किसी भी गुट का हो वह भी चुनाव लड़ सकता है, हम शहर के प्रत्येक व्यापारी को वोट करने और अपना नेता चुनने का अधिकार देगें।

प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश महामंत्री सुमित अरोड़ा व महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ने कहा कि बीते वर्षों में हरिद्वार का व्यापारी बुरी तरह से प्रभावित रहा और केवल हमारा व्यापार मण्डल रहा जिसने व्यापारियों की आवाज़ उठाई और हम पर मुक़दमे भी दर्ज किए गए, आज जो तथाकथित लोग खुद को व्यापारी नेता बता रहे हैं, वो तब कहां थे, अब हम खुले चुनाव कराकर व्यापारियों को स्वम अपना नेता चुनने का अवसर देंगे।

वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनुशासन समिति सुदिश श्रोतरीय व प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी के नाम पर अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने वालो ने चुनाव के नाम पर एक बार फिर से व्यापारी को ठगा है, मात्र अपनी जेब के लोगों को वोट का अधिकार दे कर हज़ारो व्यापारियों को चुनाव के सपने दिखाए और फिर अपने राजनीतिक आकाओं के हिसाब से चुनाव कराकर व्यापारियों को गुमराह किया गया, अब हम व्यापारी को अवसर देंगे कि स्वमं अपने नेताओं का चुनाव करें और नेता उनके स्वमं के बीच के होंगे ना की उन पर थोपे हुए।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से व्यापारी नेता प्रवीण शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष पंकज सवन्नी, महामंत्री महानगर दीपक गोनियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!