भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग से पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की शिष्टाचार भेंट…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय, दिन दयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, जम्मू कश्मीर तेलंगाना के प्रभारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यक्रमों के संयोजक तरुण चुग से कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ट नेता संजय चोपड़ा ने शिष्टाचार भेंट कर अंग वस्त्र, रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत कर गंगाजली भेंट की। पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग से मांग की कि प्रधानमंत्री के निर्देशन में केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिक कामगार रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु उद्योग के मजदूरों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भाजपा संगठन की और से समीक्षा कर संयोजक नियुक्त किए जाने की मांग को पुनः दोहराया।

इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असंगठित क्षेत्र के कामगार मजदूरों रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना पीएम स्वनिधि मुद्रा योजना, श्रम योगी मानधन जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, केंद्र सरकार की और से सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर भाजपा संगठन की और से सयोजक नियुक्त किए जाने चाहिए ताकि असंगठित क्षेत्र के लघु व्यापारी को भाजपा शासित राज्यो में केंद्र और राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त हो सके। उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मिशन “सबका साथ सबका विकास” के लक्ष्य पूर्ति के लिए गैर राजनीतिक समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी भारतीय जनता पार्टी की बैठकों में आमंत्रित कर भाजपा की मजबूती वह लोक सभा चुनाव 2024 का मिशन “एक बार फिर मोदी सरकार” पूर्ण करने के विचारो को आदान-प्रदान करने के लिए भी भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए कदम बढ़ाने होंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग से प्रतिनिधिमंडल के रूप में मुलाकात करते भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक मिश्रा, अभिषेक निगम, देवेंद्र चौधरी, राजेंद्र पाल, मनोज कुमार मंडल, ओमप्रकाश भाटिया आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!