लक्की ड्रा निकालकर महिला पिंक वेंडिग जोन की अंतिम सूची हुई जारी…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अति महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सहायता समूह उधमिता योजना के तहत हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला में महिला स्ट्रीट वेंडर्स महिला सहायता समूह को स्वरोजगार देने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विकसित किए गए भारतवर्ष के प्रथम महिला पिंक वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिलाओं की अंतिम सूची शुक्रवार देर शाम सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद की अध्यक्षता में अति पारदर्शिता दर्शाते हुए वीडियो कैमरे की निगरानी में अंतिम चरण की सभी लाभार्थी महिलाओं द्वारा स्वयं ही अपने पर्ची लक्की ड्रा निकालकर एक दूसरे को बधाई देते हुए केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में योजना के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए उत्साह रहा। फेरी समिति के सदस्य, लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने. नगर निगम प्रशासन का सहयोगी के रुप में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा आगामी सर्वे सूची में सम्मलित किए गए भगत सिंह चौक सेक्टर-2 बैरियल का दूसरा वेंडिंग जोन, तीसरा पुल जटवाड़ा ज्वालापुर की भी सभी आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर स्थानीय लाभार्थी लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में स्थान उपलब्ध कराने की मांग को भी दोहराया।

इस अवसर पर फेरी नीति नियमावली क्रियान्वयन के प्रभारी अधिकारी सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला में विकसित किए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन की सभी लाभार्थी महिलाओं को आवंटन की प्रक्रिया 100% पूरी की जा चुकी है प्रथम चरण में महिला सहायता समूह महिला स्ट्रीट वेंडर्स को राज्य सरकार के निर्देशन में स्वरोजगार करने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं जिसमें अभी 100 महिलाओं को सम्मलित किया गया है आने वाले समय में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स संगठनों के प्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर फेरी समिति द्वारा विचार किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा अभी रोड़ी बेलवाला में टाटा, बजाज की सीट से बनी दुकान आवंटन की गई है शीघ्र ही बाजार का सुंदरीकरण कर बिजली, पानी, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि मूलभूत सुविधाएं पूरी करने के लिए अनुबंधित कंपनी को निर्देशित किया जा चुका है सभी विकास के कार्य तेजी से कर उद्घाटन की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि वर्ष 2018 में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा सर्वे के अनुसार लगभग 2555 पूरे नगर निगम क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को पंजीकृत किया जा चुका है पूर्व के सर्वे के अनुसार ही लाभार्थी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को ही वेंडिंग जोन में नगर निगम प्रशासन द्वारा उत्तराखंड राज्य फेरी नीति नियमावली, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत व्यवस्थित किए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है। उन्होंने कहा गंगा के घाटों पर फूल-प्रसाद, बिंदी, चूड़ी, माला, गंगाजली बेचने वाली महिलाओं को पिंक महिला स्मार्ट वेंडिंग जोन के रूप में स्वरोजगार दिया जाना हर्ष का विषय है। उन्होंने यह भी कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा दूसरे चरण में पुरुष स्ट्रीट वेंडर्स को भी राज्य फेरी नीति नियमावली के संरक्षण में रोड़ी बेलवाला में ही ग्रीन वेंडिंग जोन के रूप में दुकान दिए जाने पर विचार किया जाना न्याय संगत होगा।

रोड़ी बेलवाला में नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन के अंतिम चरण के लकी ड्रा में अपनी औपचारिकता पूरी करते कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, लिपिक संयोजक वेदपाल सिंह, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह रमोला, लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते मनोज मंडल, पूनम माकन, राजेंद्र पाल, गुंजन सैनी, कामिनी मिश्रा, संगीता मंडवाल, रितु अग्निहोत्री, पुष्पा दास, आशा सुमन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!