मेलाधिकारी दीपक रावत ने पांडेवाला पहुंचकर किया निरीक्षण, गुघाल मेले में की पूजा, देखें वीडियो
Haridwar/Tushar Gupta
हरिद्वार। कुंभ मेले में साधु-संतों का आगमन शुरू होने जा रहा है 25 जनवरी को श्री दशनाम पंचायती जूना अखाड़े के रमता पंच नगर प्रवेश करेंगे और पेशवाई निकलने तक ज्वालापुर के पांडे वाला में निवास करेंगे, रमता पंचों के आगमन से पहले आज मेलाधिकारी दीपक रावत ने अपर मेंलाधिकारी हरवीरसिंह, नगर आयुक्त जय भारत सिंह सहित जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमगिरि महाराज , अखाड़े के संतों के साथ पांडेवाला क्षेत्र पहुंचकर कुम्भ कार्यो का निरीक्षण किया , दीपक रावत ने अधिकारियों को समय से सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिये, इस मौके पर दीपक रावत में संतो के साथ गुघाल मंदिर में भी पूजा अर्चना की।