श्रीचंद्र भगवान मूर्ति विवाद का हुआ पटाक्षेप, मेला प्रशासन ने ली राहत की सांस, भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण
हरिद्वार के व्यस्ततम चौराहे रानीपुर मोड़ पर पिछले 4 दिन से चल रहा श्री चंद्र भगवान की मूर्ति के विवाद का आज पटाक्षेप हो गया है अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह और बड़ा उदासीन अखाड़े के संतों ने भूमि पूजन करा कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है । बता दें कि 4 दिन पहले मेला प्रशासन ने चौराहे के सौंदर्यीकरण के नाम पर श्री चंद्र भगवान की मूर्ति को हटा दिया था जिसके बाद संतो ने काफी हंगामा किया था और नाराजगी व्यक्त की थी, उसके बाद से ही 4 दिन से मामले का विवाद बना हुआ था जिसका आज पटाक्षेप हो गया है मेला प्रशासन के आश्वासन के बाद श्री चंद्र भगवान की मूर्ति को चौराहे पर पुनः स्थापित किया जाएगा। जिसका आज भूमि पूजन करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।