अब रविवार को भी खुलेगा आधार कैम्प केंद्र : सुमित तिवारी
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। बैंकों व डाकखानों की लंबी लंबी लाइनों में परेशानी उठा चुके सभी नागरिकों के लिए श्री पिनाकी ग्रुप द्वारा लगाया गया आधार कैम्प केंद्र अब वरदान साबित हो रहा है। जहाँ पर घंटो का काम मिनटो में हो रहा है। विगत 11 दिनों के कैम्प में अब तक हज़ारों लोग सेवा का लाभ उठा चुकें है।
श्री पिनाकी ग्रुप के चेयरमैन सुमित तिवारी ने बताया कि आम जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड में संशोधन व नए आधार के लिए लोगों को फोन के माध्यम से व व्यक्तिगत पहले ही जानकारी प्रदान कर दी जाती है ताकि लोगों को बार बार चक्कर न लगाने पड़े। उनको आधार संशोधन के लिए पहले ही जरूरी कागजों के बारे में जानकारी दे दी जाती है ताकि घंटो लाइन में न लगना पड़े और नम्बर आने पर वापीस जाना पड़े।
सुमित तिवारी ने बताया कि लगातार ऐसे लोगों के भी फोन आ रहे है जो को जॉब वर्क करते है तथा सप्ताह के रविवार को ही उनकी अवकाश (छुट्टी) रहता है ऐसे लोगों की भी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार को भी कैम्प केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। अतः ऐसे लोग जो जॉब वर्क करते है उनकी सुविधा के लिए आधार कैम्प केंद्र रविवार को खुला रहेगा।
वैसे तो टोकन के लिए रानीपुर मोड़ पर ही दो टोकन काउंटर खोले गए है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति सीधे कैम्प में पहुंच जाता है तो उसको वापस भागादौड़ी की परेशानी न हो उसके लिए भी अलग से टोकन की व्यवस्था कर दी जाती है।
जिस कारण अब लोगों को महीनों के इंतज़ार नही करना पड़ेगा।