जाति और धर्म से उठकर है जनहित के कार्य– सुनील चौहान

हरिद्वार/एडमिन

26 दिसंबर को भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर बाल बलिदान दिवस ग्राम बोगला बहादराबाद में मनाया गया । कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई से आए हुए फिल्म जगत के कलाकारों द्वारा विभिन्न तरह की प्रस्तुति दी गई। जिसमें पूरे विश्व को भारत माता अभिनंदन संगठन के बारे में अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत माता अभिनंदन संगठन के अध्यक्ष सुनील चौहान और संगठन की महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीलम चौहान द्वारा सर्वोच्च प्रयास किया गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा हठयोगी रहे और देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों का उन्होंने अभिनंदन किया।

इस अवसर पर भारत माता अभिनंदन संगठन प्रभारी सुनील चौहान ने बताया भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा लगातार जनहित के कार्य किए जा रहे हैं तथा जाति और धर्म से उठकर मानवता के कार्य स्वामी विवेकानंद के उद्देश्यों पर निरंतर किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक इन 7 दिनों में गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार शहीद हो गए थे। कार्यक्रम में डॉक्टर अखिलेश चौहान, चौधरी वीरपाल सिंह, जाट एकता राष्ट्रीय दिल्ली से अध्यक्ष ठाकुर जयपाल सिंह चौहान, मास्टर श्री जयदयाल सिंह चौहान, राजकुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!