निशंक ने लगाइ अधिकारियों को फटकार, अधिकारी धरातल पर काम करें_निशंक

हरिद्वार ।पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने आज विकास भवन में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक ली, बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे, निशंक ने कई विभागों द्वारा काम में की जा रही है लापरवाही तथा निम्नस्तरीय काम कराए जाने पर गहरी नाराजगी प्रकट की और कई विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाई।

निशंक ने कहा कि अधिकारी दफ्तर में बैठने की बजाए धरातल पर जाकर कामों की समीक्षा करें तभी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में पता चलेगा और अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तब उन्हें असलियत का एहसास होगा और तभी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचेगा निशंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य के विकास के लिए चलाई जा रही है केंद्रीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की अधिकारियों को इन योजनाओं को शीघ्र से शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए बैठक में रानीपुर क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान ने जल संस्थान और जल निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर उंगली उठाते हुए कहा कि इनमें से कई योजनाओं पर निर्माण की जो सामग्री प्रयोग की गई वह बहुत निम्न स्तरीय थी जिससे यह योजनाएं बीच में ही दम तोड़ गई जिस पर सांसद निशंक ने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन से ऐसी निम्न स्तरीय कार्यों की जांच कराने की बात कहीं मुख्य विकास अधिकारी ने जल्दी ही इन परियोजनाओं की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही इस मैराथन बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।

बैठक में अधिकारियों के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप गोयल, संजय सहगल ,नागेंद्र राणा,सचिन शर्मा सहित भाजपा के कई नेता भी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!