विधायक रवि बहादुर ने ग्राम डालुवाला खुर्द पहुंचकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, जल्द ही विकास कार्य शुरू करने का दिया आश्वासन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने ग्राम डालुवाला खुर्द पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। स्थानीय निवासियों ने विधायक को गांव की समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीण सोनू सैनी, तेजपाल सैनी, बिट्टू सैनी, बाबूराम, सुखबीर सिंह, प्रदीप आदि ने विधायक रवि बहादुर को बताया कि गांव में खेड़े की पुलिया क्षतिग्रस्त है जिसके कारण आवाजाही में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिया टूटने के कारण सारा दूषित पानी सड़क पर बहता है। स्थाई और मजबूत निर्माण कार्य से ही पुलिया बननी चाहिए। गांव में टाइल बिछाने का कार्य शुरू होगा उससे पूर्व सड़क को लगभग दो फिट गहराई तक खोदा जाए जिससे पानी का स्तर नीचे रहे। ऐसा नहीं होने पर बरसात का सारा पानी घरों के अंदर घुस जायेगा। गांव की गलियों में सड़क और नाली निर्माण कार्य होने हैं जिसे जल्द शुरू किया जाए। ग्राम कालावाला निवासी ताहिर प्रधान ने बताया कि गांव में नए हैंडपंप लगने हैं। जो पुराने लगे हैं अधिकतर खराब हैं। इसके साथ ही सड़क निर्माण भी होना है। बिना सड़क के बहुत परेशानियां झेलनी पड़ रही है। गांव को जोड़ने वाली नदी पर पुल की बहुत आवश्यकता है। बरसात में पानी आने से आवाजाही में परेशानी होती है।
विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव में विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। कार्यों के प्रस्ताव प्रशासन को भेज दिए गए हैं। नदी पर पुल के लिए संबंधित विभाग से वार्ता की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!