भाजपा कार्यालय पर विभिन्न प्रकोष्ठों की संयुक्त बैठक का किया गया आयोजन…

हरिद्वार। गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर लोकसभा चुनाव संकल्प पत्र के लिए सुझाव एकत्र करने हेतु विभिन्न प्रकोष्ठों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में हमेशा ही जनता के सुझावों को सम्मिलित कर चुनावी समर में उतरती आई है। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व के अपने घोषणा पत्र में अपने सभी संकल्पों को पूरा करने का काम किया है, अब पुनः भाजपा नेतृत्व आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी गारंटी के साथ जनता के बीच में वोट मांगने जा रहा है जिसके लिए आम जनमानस के सुझावों को लेकर घोषणा पत्र समिति को भेजा जाएगा।
लोक सभा संयोजक डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 400 पार के नारे के साथ जनता के बीच जा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में किए हुए वादों धारा 370 हटाने, राम मंदिर बनाने और देश को विश्व की सर्वोच्च पांच अर्थव्यवस्था में शामिल करने के अपने वादे को पूरा किया है इसी प्रकार गरीब कल्याण की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाकर उन्हें आवास उपलब्ध कराकर देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में ले जाने का काम कर रहे हैं।
प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक संदीप गुप्ता ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर भाजपा सरकार ने नित नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल भारत राष्ट्र को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के दृढ़ संकल्प के साथ शुरू होगा।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र प्रथम के धय वाक्य के साथ जनता के बीच में सेवा भाव से 24 घंटे उपलब्ध रहता है, स्वयं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री भी अपने आप को जन सेवक के रूप में ही संबोधित कराना पसंद करते हैं, वहीं दूसरी और अन्य राजनीतिक दल देश के संसाधनों को लूटने की दृष्टि से चुनाव के समय जनता से झूठ लुभाने वादे करते हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी जन-जन के सपनों को पूरा करने के लिए मोदी गारंटी के साथ चुनाव के समय अपना संकल्प पत्र जारी करने वाली है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने किया।
इस अवसर पर लक्सर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अमरीश गर्ग, शिवालिक नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, विकलांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रवि वालिया, दिग्विजय सिंह, परमिंदर गिल, दिनेश जोशी, गंगाधर पांडे, डॉ. प्रेम प्रकाश सतलेवाल, गरिमा सिंह, अशोक मेहता, लोकेश पाल, राधे कृष्ण, आनंद नेगी, शशिकांत वशिष्ठ, विवेक उनियाल, हरिओम चौहान, अजय मलिक, विपिन शर्मा, सुनील पांडे, विपिन चौहान, हितेश चौधरी, मयंक गुप्ता, संजय कुमार, विजयपाल, चंद्रभान सिंह, भूपेंद्र कुमार, अंकुर मेहता, दीपक शर्मा, प्रिंस लोहट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!