03 दिन में गन्ना भुगतान के आश्वासन के बाद माने हरीश रावत, जानिए और किस आश्वासन के बाद धरना हुआ खत्म…

हरिद्वार। बुधवार को धरने के दूसरे दिन मुख्यमंत्री से वार्ता के उपरांत किसानों की समस्याओं पर सरकार की ओर से पत्र हरीश रावत के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिसमें से एक में उल्लेख है कि मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री की एक मीटिंग जल्दी मील प्रबंधन के साथ की जाएगी, जिलााधिकारी ने 03 दिनों के अंदर दो करोड़ 80 लाख के भुगतान एवम 15 दिनों में 2017-18 के बकाया में से 20 करोड़ रुपए दिए जाएगे, जो कि निश्चित ही इकबालपुर चीनी मिल के किसानों के लिए बड़ी राहत की बात है और कांग्रेस के सिपाहियों की बड़ी जीत है जो लम्बे समय से किसानों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। किसानो के हक की लड़ाई में विधायक ममता राकेश, विधायक रवि बहादुर, जिला अध्यक्ष/विधायक वीरेंद्र जाति, विधायक अनुपमा रावत, विधायक फुरकान अहमद, पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह, आदित्य राणा, मोहम्मद मुस्तफ़ा, यासिर अराफ़ात, हरिद्वार महानगर अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, मोहम्मद अयाज, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल, सुशील राठी, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, सेठ पाल परमार आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि निश्चित ही यह इकबालपुर चीनी मिल के किसानों के लिए एक राहत की खबर है कि उनका 2017-18 का बकाया मिलने की उम्मीद फिर से जगी है, परंतु कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्होंने पूरी जंग जीत ली है, संघर्ष अभी लंबा भी हो सकता है जिसके लिए उन्हें तैयार और तत्पर भी रहना चाहिए, रावत ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पर विश्वास रखने के लिए कहा है, यहां तक कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किसानों की लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार भी रहने का आवाहन किया है, किसानों की लड़ाई को गांव-गांव घर-घर पहुंचाने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!