जिला भाजपा कार्यालय पर पौधारोपण कर मनाया गया हरेला, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन जिला प्रभारी खिलेंद्र चौधरी रहे उपस्थित, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर प्रदेश का लोक पर्व हरेला पौधारोपण कर मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन जिला प्रभारी खिलेंद्र चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पौधारोपण के पश्चात जिला संगठन की बैठक लेते हुए उन्होंने बताया कि हरेला उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक अनिवार्य कार्यक्रम है जो कि आज जिले में बूथ स्तर तक मनाया जा रहा है, हरेला का पर्व हरियाली और नई ऋतु के शुरू होने की खुशी में मनाया जाता है। यह पर्व प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है उत्तराखंड के लोगों के लिए यह दिन बेहद खास है, यह पर्व हमारी संस्कृति को उजागर करता है। वही पहाड़ की परंपराओं को भी कायम रखे हुए हैं इन्हीं खास पर्वो में शामिल हरेला उत्तराखंड का लोकपर्व प्रकृति और मानव को जोड़ने वाला है।

इसके पश्चात उन्होंने पूर्व में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा कर आगामी होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जिसमें मुख्य रुप से आगामी 09 अगस्त से 15 अगस्त तक भाजपा तिरंगा अभियान चलाने जा रही है, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी बूथ स्तर तक लोगों के घरों पर जाकर तिरंगा लगाएंगे, जिससे लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो एवं जिले में चल रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान की भी समीक्षा की।

जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व में जो कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिले को प्राप्त हुए हैं वह सभी कार्यक्रम विधिवत रूप से पूर्व में संपन्न कराए गए हैं इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 08 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के कार्यक्रम एवं योजनाओं का पखवाड़ा 31 मई से 18 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जैसे किसान चौपाल, महिला सम्मेलन, अनुसूचित समाज के सम्मेलन, विख्यात हस्तियों का सम्मान सम्मान एवं संपर्क, संपर्क बूथ स्तर पर लाभार्थी संपर्क, विकास तीर्थ बाइक रैली, गरीब कल्याण सम्मेलन एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, आपातकाल का काला दिवस, जिला कार्य समिति एवं जिला प्रशिक्षण वर्ग आदि समस्त कार्यक्रम संपन्न कराए गए। प्रभारी द्वारा आगामी कार्यक्रमों को लेकर जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उनको संपन्न कराया जाएगा। आज के अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को हरेला पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विकास तिवारी ने किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री आदेश सैनी, अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, देशपाल रोड, जितेंद्र चौधरी, आशु चौधरी, प्रवेश प्रिया, मनीष गुप्ता, नकलीराम सैनी, लव शर्मा, कमला जोशी, रेनू शर्मा, कुसुम गांधी, सुशील त्यागी, अभिनंदन गुप्ता, तेलू राम प्रधान, प्रदीप पाल, नीपेंद्र चौधरी, बहरोज आलम, राजबाला सैनी, दिनेश शर्मा, विकास पाल, सोनू धीमान, मयंक गुप्ता, राजकुमार अरोड़ा, आलोक द्विवेदी, राज सिंह, विशाल पाल कश्यप आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!