04 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी भाजपा -स्वामी यतीश्वरानंद।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी की हरिद्वार ग्रामीण उत्तर मंडल की बैठक ग्राम जट्ट बहादरपुर में मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव के निवास पर संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 04 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी। पार्टी 06 अप्रैल को स्थापना दिवस सभी बूथों पर बनाएगी। स्थापना दिवस के कार्यक्रम पर सभी बूथों के कार्यकर्ता तत्पश्चात अपने घर पर पार्टी का ध्वज लगाएंगे और प्रधानमंत्री मोदी का उद्बोधन भी सुनेंगे। दिनांक 11 अप्रैल को महान समाज सुधारक एवं चिंतक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती मनाई जाएगी। दिनांक 14 अप्रैल को भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की जन्म जयंती भी मनाई जाएगी और 30 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के मन की बात का सौवा संस्करण भी बूथों पर विशाल स्वरूपों में आयोजित किया जाएगा।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि आज की इन बैठकों में नवगठित सभी बूथों का सत्यापन किया गया है और इनकी सूची बना दी गई है। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रम के निमित्त युवा मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा, महिला मोर्चा वृद्ध आश्रम में फल वितरण सेवा कार्य करेंगे। अनुसूचित जाति मोर्चा की जिम्मेदारी 14 अप्रैल के कार्यक्रम को सफल बनाने की है, किसान मोर्चा अस्पताल एवं सार्वजनिक स्थानों, महापुरुषों की मूर्तियों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करेगा तथा ओबीसी मोर्चा को 11 अप्रैल के कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि 06 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर जनसंघ और आपातकाल के समय जेल गए कार्यकर्ताओं को भी पार्टी कार्यालय पर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला पंचायत सदस्य सोहन वीरपाल, मंडल महामंत्री पंकज चौधरी, सत्य कुमार चौधरी, चंद्रकिरण, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, मास्टर धर्मेंद्र चौहान, विवेक चौहान, शुभम सैनी, कुंवर पाल, श्रवण चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!