जिला भाजपा द्वारा घोषित विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजकों एवं सहसंयोजकों का स्वागत एवं परिचय कार्यक्रम किया गया आयोजित…

हरिद्वार। शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर जिला भाजपा द्वारा घोषित विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजकों एवं सहसंयोजकों का स्वागत एवं परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें जिले भर से आए हुए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने अपने स्वागत भाषण में सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को यह जो जिम्मेदारी मिली है यह बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है आज भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है जिसका प्रतिनिधि कार्यकर्ता बनकर आप लोगों को जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां को अपने-अपने क्षेत्र में लेकर जाना है और लोगों को बताना है कि किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार चौमुखी विकास का एजेंडा लेकर कार्य कर रही है। आज इस अवसर पर आप सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं एवं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आज पंचायत से लेकर प्रदेश एवं प्रदेश से लेकर केंद्र तक भारतीय जनता पार्टी की सरकारे काम कर रही है आप जैसे कार्यकर्ताओं के लिए यह स्वर्णिम काल है।
जो दायित्व आप लोगों को दिया गया है वह बहुत महत्वपूर्ण दायित्व है मुझे आशा है कि आप अपने दायित्व को बखूबी निर्वहन कर आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाने का काम करेंगे एवं पार्टी द्वारा आपके ऊपर किए गए विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे।
पूर्व जिला अध्यक्ष एवं लोकसभा संयोजक डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि आप जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बदौलत यह पार्टी आज इस मुकाम तक पहुंची है। आने वाले समय में हम सब कार्यकर्ताओं को 24 घंटे तैयार रहना होगा।
हमें अपने प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक ले जाकर चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज दिलाने का काम करना होगा एवं इस नवीन दायित्व में रहने के बाद पार्टी द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों मे सहभागिता करनी होगी।

नवनियुक्त पदाधिकारी को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज मैं आप सभी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में नवीन दायित्वान कार्यकर्ता बनने पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
नवनियुक्त पदाधिकारी को संबोधित करते हुए डॉक्टर निशंक ने कहा कि आज केंद्र एवं प्रदेश की सरकार के द्वारा विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए हैं। जो काम पिछले 60 सालों में नहीं हुए वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुए हैं आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा विकास के क्षेत्र में मिल का पत्थर स्थापित किया है। अपनी अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं जैसे गरीबों को आवास, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना, मुफ़्त विद्युत कनेक्शन, हर घर नल से जल योजना, कोरोना काल से 2028 तक नि:शुल्क खाद्यान्न योजना, विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना आदि अन्य कोई योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इन सब योजनाओं की जानकारी अपने पास एकत्र कर आप सबको आम जनमानस के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां को बताना है।
एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित राष्ट्र के संकल्प को लेकर आगे बढ़ना है एवं अपने-अपने निर्धारित दायित्व का निर्वाह कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, लोकसभा विस्थारक प्रमुख राजेंद्र व्यास, कन्हैया खेवड़िया, रीता चमोली, नितिन शुक्ला, रंजना चतुर्वेदी, राजवीर कश्यप, राजीव शर्मा, अमरीश गर्ग, देवी सिंह राणा, लव शर्मा, जितेंद्र चौधरी, रश्मि चौहान, आभा शर्मा, रजनी वर्मा, सचिन शर्मा, नकली राम सैनी, गौरव पुंडीर, मनोज शर्मा, डॉ. चंद्रशेखर वर्मा, दिनेश्वर ठकराल, राजेंद्र राजावत, गौरव कपिल, बृजेश शर्मा, ऋषिपाल कश्यप, सुशील कुमार, ओ.पी. सिंह, रवि सरवालिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!