पुस्तकालयों में पुस्तक देना चाहते हैं युवा, नही मिल रहा पता, नगर निगम से पता पूछने पहुंचे, जानिए…

हरिद्वार। हरिद्वार विकास समिति एवं यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने 2010 में विधायक निधि द्वारा बनाये गए 16 पुस्तकालयों में पढ़ने हेतु पुस्तकें देने के सम्बन्ध में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त से मुलाक़ात की।

प्रतिनिधि मंडल ने सहायक नगर आयुक्त से मुलाकात करके उनको अवगत कराया कि हरिद्वार विकास समिति के सदस्यों ने बैठक करके हरिद्वार शहर के शैक्षणिक वातावरण के सुधार हेतु कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिनमे से एक महत्वपूर्ण निर्णय सन 2010 में विधायक निधि द्वारा बनाए गए 16 पुस्तकालयों में पुस्तकें दान देना है चूँकि हाई कोर्ट में नगर निगम द्वारा दिए गए शपथ पत्र के अनुसार नगर निगम उन सभी पुस्तकालयों का संचालन कर रहा है, इसलिए समिति आपके माध्यम से ये आग्रह करती है की आप समिति के प्रतिनिधि मंडल को इन सभी पुस्तकालयों का स्थलीय निरीक्षण करवाने की कृपा करें, जिससे समिति उक्त पुस्तकालयों में पुस्तकें उपलब्ध करवा सके।

प्रतिनिधि मंडल में रवि बाबू शर्मा, जतिन सोढ़ी, नितिन तेश्वर, मोहित गौड़, आशीष जैन, कैश खुराना, सौरव भारद्वाज, मोहित गर्ग, ईशान शर्मा, संदीप कुमार, जसवीर सिंह राणा, गौतम खट्टर, भूषण गौड़, दिनेश कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!