जनहित और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करेगा “विवेकानंद क्लब” -अनिल भास्कर।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। जनहित व प्रकृति संरक्षण को लेकर बुधवार को “विवेकानंद क्लब” नाम से एक संस्था का गठन किया गया। हरिद्वार के खन्ना नगर स्थित संस्था क़े कार्यालय पर हुई बैठक में संस्था क़े संस्थापक अध्यक्ष अनिल भास्कर को चुना गया। इस अवसर पर अनिल भास्कर ने कहा कि संस्था अनेकों कार्य तो करेंगी ही अपना विस्तार भी देश क़े अन्य शहरों में करेगी।
अनिल भास्कर ने कहा कि समय समय पर समाज में अनेकों बदलाव और आवश्यकताओं का दौर होता है जिसका कारण सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक में से कोई भी हो सकता है, आज समाज भी बदलाव क़े दौर से गुजर रहा है परन्तु बदलाव क़े दौर में भी सामाजिकता और प्रकृति क़े साथ हमारा जुड़ाव नहीं टूटना चाहिए जिससे अगली पीढ़ी क़े लिए हम सकारात्मक समाज और संतुलित प्रकृति का उपहार दे पाए। हमारे पूर्वजों ने भी हमें यह दिया है इसलिए हमारा भी यह फ़र्ज बनता है।
आज क़े समाज में उपरोक्त दोनों ही बातों की कमी का एहसास होने पर आज विचार कर प्रकृति संतुलन और समाज में समरसता व यथा योग्य सहयोग करने हेतु जनहित में “विवेकानंद क्लब” का गठन किया गया।
संस्था द्वारा प्रथम कार्य 15 जुलाई 2022 से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा जिसक़े लिए आज ही से क्षेत्रवार सदस्य और टीम बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। संस्था अन्य संस्थाओ, व्यापार मंडल, पत्रकार संगठनों, राजनीतिक दलों व आमजन क़े सहयोग से यह कार्य करेंगी। ग्लोबल वार्मिंग क़े कारण प्रकृति हित में यही सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य में पीपल, आम, जामुन, शीशम, आंवला, बांस, नीम जैसे पेड़ो का रोपण किया जायेगा। जनसहयोग से इन पौधों की रक्षा और पालन हेतू योजना भी बनाई जा रही है जिससे अधिक से अधिक संख्या में पौधे, वृक्ष बन सके। संस्था जल संरक्षण व मनुष्य में बढ़ रहे डिप्रेशन पर भी कार्य करेंगी तथा युवाओं को रोज़गारपरक प्रशिक्षण देने का कार्य भी करेगी।

बैठक में संस्थापक अध्यक्ष क़े रूप में अनिल भास्कर, विभाष मिश्रा, सपना सिंह, जगदीप असवाल, स्वाति शर्मा, प्रिया, सरिता मिश्रा, तरुण शर्मा, कार्तिक शर्मा, रामकुमार शर्मा, हरद्वारी लाल, बृजमोहन बर्थवाल, रमन चाहल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!