उज्जवल हरिद्वार अभियान से लोगों में विकसित होगा स्वच्छता के प्रति दायित्व बोध -बघेल।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की पवित्रता और स्वच्छता को कायम रखना प्रत्येक हरिद्वारवासी का नैतिक और सामाजिक दायित्व है। इसके लिए नगर निगम और नगरवासियों के संयुक्त प्रयासों से शुरू किए गए उज्जवल हरिद्वार अभियान के माध्यम से मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी का भाव प्रत्येक नागरिक को अपने दायित्वबोध का अहसास कराएगा और स्वच्छ शहर के निवासी होने का गर्व दिलाएगा। उक्त विचार नगर निगम हरिद्वार के ब्रांड एंबेसडर नामित किए गए हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीनमैन ऑफ इंडिया) ने प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में व्यक्त किए। प्रेसवार्ता के दौरान अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक रविवार और मंगलवार को उज्जवल दिवस के रूप में गंगाघाटों, मुख्य मार्गो, चैराहों, शैक्षणिक संस्थानों, आश्रमों तथा गली मोहल्लों आदि में साफ-सफाई की जाएगी। हरिद्वार हीरो के नाम से विभिन्न क्षेत्रों के सौ समर्पित स्वयंसेवकों के समूह का गठन कर जन सहभागिता से स्वच्छता गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। झोला आंदोलन के माध्यम से हरिद्वार को पोलिथिन मुक्त बनाने का आव्हान करते हुए बघेल ने बताया कि हर माह पूर्णिमा को हरिद्वार में विभिन्न आरडब्लूए समूहों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से उज्जवल उत्सव मनाए जायेंगे और स्वच्छता के मानकों को पूरा करने वाले प्रतिष्ठान, संस्थान, वार्ड, गली, मुहल्ले, घाट, आश्रम, मठ, धार्मिक स्थल, धर्मशाला, होटल, अस्पताल, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, औद्योगिक इकाई, क्षेत्र, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, पुलिस लाइंस, पीएसी परिसर आदि को उज्जवल प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थाओं में संगोष्ठी, सम्मेलन, रैली, प्रतियोगिताएं, व्याख्यानशाला, नाटक आदि का व्यापक स्तर पर आयोजन करने के साथ स्वच्छता कर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ता, आरडब्लूए, स्वयंसेवी संगठन, औद्योगिक इकाई आदि को उज्जवल हरिद्वार अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने पर सम्मानित किया जाएगा। प्रदूषणमुक्त एवं हराभरा हरिद्वार बनाने के लिए सघन वृक्षारोपण जनाभियान संचालित करना भी प्रस्तावित है। हरिद्वार को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश का नंबर 01 स्वच्छ शहर बनाने के लिए एक लाख स्वच्छता प्रेमियों से संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कराए जायेंगे। स्वच्छता संदेश को पूरे शहर में प्रसारित करने के लिए साप्ताहिक साईकिल यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। ग्रीनमैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल ने बताया कि ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया हरिद्वार को आध्यात्मिक राजधानी के रूप में सर्वमान्यता दिलाने के लिए कटिबद्ध है।

प्रेसवार्ता में प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, विनोद मित्तल, रंजीत सिंह, विनय कुमार निमेष व प्रवीण सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!