उत्तराखंड संभागीय परिवहन प्राधिकरण के इस आदेश के विरोध में ट्रेवल्स व्यवसाइयों ने की बैठक, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। उत्तराखंड संभागीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा टैक्सी-मैक्सी सवारी गाड़ियों की आटोमेटिक फिटनेस प्राइवेट कंपनी द्वारा कराए जाने के विरोध में पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय पर टैक्सी-मैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, परिवहन मंत्री चंदन राम दास से संयुक्त रूप से मांग की उत्तराखंड परिवहन प्राधिकरण द्वारा टैक्सी-मैक्सी सवारी गाड़ियों की ऑटोमेटिक फिनिशिंग किए गए आदेशों को स्थगित कर उत्तराखंड के सभी ट्रांसपोर्ट की यूनियनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर जन सुनवाई के कार्यक्रम कार्यशाला आयोजित की जाएं ताकि उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग को और बढ़ावा मिल सके और सवारी गाड़ियों के ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के निदान के लिए योजनाएं बनाई जा सके।

इस अवसर पर टैक्सी-मैक्सी महासंघ के प्रदेश संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में चारधाम यात्रा के दौरान हमेशा ही आरटीओ कार्यालय के माध्यम से ही सवारी गाड़ियों की फिटनेस की जाती रही है ऐसे में परिवहन प्राधिकरण द्वारा इस व्यवस्था को निजी हाथों में दिया जाना न्याय पूर्ण नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को टैक्सी-मैक्सी के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए हरिद्वार से आगामी वर्ष 2023 की उत्तराखंड चारधाम यात्रा को हाईटेक व विकसित किए जाने के लिए टैक्सी-मैक्सी सवारी गाड़ियों का संयुक्त रोटेशन बनाया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर टैक्सी-मैक्सी के वाहन स्वामियों पर परिवहन प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ दिए गए तुगलकी फरमान को स्थगित किए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

बैठक में सोम चौहान, सुनील जायसवाल, सुशील मिश्रा, सुमो यूनियन के पूर्व प्रधान वीरेंद्र पुरी, अनिल कुमार, कालीचरण, नरेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह, देवेंद्र रावत, हंस मुखिया, प्रदीप बिष्ट, विनोद, जॉनी कुमार, जगदीश लाल, कुलदीप नेगी बंटी, केशव राम, महावीर सिंह, प्रदीप अरोड़ा, मनोज कुमार सहित सवारी गाड़ियों के चालक व मालक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!