उत्तरकाशी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर गरजे सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता, देखें वीडियो…

उत्तरकाशी। शुक्रवार को सुराज सेवा दल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में व अविभाजित उत्तर प्रदेश विधानसभा में संपूर्ण उत्तरकाशी जिले के विधायक रहे ज्ञानचंद के मार्गदर्शन में उत्तरकाशी जिले की जनता के बीच व्याप्त असंतोष को लेकर जिला अधिकारी उत्तरकाशी के कार्यालय में एक सांकेतिक धरना दिया गया, धरने के बाद जिला अधिकारी अभिषेक रोहिल्ला को ज्ञापन दिया।


इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि उत्तरकाशी के पिछड़े क्षेत्रों के विकास खासकर बडियार क्षेत्र में सड़क निर्माण व विकास को अनवरत रूप से चलाने की मांग की, उत्तरकाशी जिला क्षेत्र से पलायन रोकने के लिए नीति बनाकर रोजगार सृजन करने को कहा, नौ गांव बड़कोट क्षेत्र के कुनालका गांव में “हर घर नल-हर घर जल” के तहत पानी पहुंचाने के लिए कहा।

पूर्व विधायक ज्ञान चंद ने जिले की खूबसूरती पर लग रहे दागो को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की, उन्होंने जिले के सर्वांगीण विकास के लिए जनता को लामबंद कर कार्य करने को कहा, महामंत्री देवेंद्र बिष्ट ने सुराज सेवादल के दर्जनों कार्यकर्ताओ को उत्तरकाशी जनता के प्रति निष्ठा से जुड़ने व जनता को जिले की प्रत्येक समस्या के निवारण के लिए सुराज सेवा दल से जुड़ने के लिए आहवान किया।

धरने में मुख्य रूप से अजय मौर्या, आतिश मिश्रा, ललित श्रीवास्तव, आशीष दीक्षित, आशीष सैनी, शिव कुमार, दशरथ, मोनू पाल, इंतज़ार, नफीस राजू मिश्रा व सैकड़ो सुराज सैनिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!