अनुशासनहीनता पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कड़ा रुख, चौकी इंचार्ज समेत चार सिपाही किए सस्पेंड…

हरिद्वार। जनपद में पुलिसकर्मियों के अनुशासनहीन आचरण पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए निम्न अधिकारी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है–

1. चौकी इंचार्ज शान्तरशाह हेमदत्त भारद्वाज।

अपहरण जैसी जघन्य घटना की तहरीर एवं प्रकरण के संबंध में गुमराह करते हुए उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन न करना आदि।

2. कांस्टेबल चालक निलय यादव।

दिनांक 23 अगस्त को थाना सिडकुल से पुलिस लाइन स्थानांतरण के दौरान थाना स्टाफ एवं थाना अध्यक्ष के प्रति अशोभनीय भाषा व आपत्तिजनक व्यवहार करने के कारण।

3. आरक्षी रिपेन्द्र कैंतुरा।
4. आरक्षी मोहन।
5. आरक्षी मनोज डोभाल।

आरक्षी रिपेन्द्र कैंतुरा के ड्यूटी पर न होने के दौरान सड़क मार्ग में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर आमजन से हुए विवाद जिसके फलस्वरुप थाना सिडकुल में तैनात आरक्षी मोहन एवं आरक्षी मनोज डोभाल द्वारा व्यक्ति को थाने पर लाकर बिना थानाध्यक्ष के संज्ञान में लाए एवं दिवस अधिकारी को गुमराह करते हुए 81 पुलिस अधिनियम में चालान कर छोड़ना जिससे पुलिस की आमजन में छवि धूमिल होने के कारण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!