75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लघु व्यापारियों ने तिरंगा सभा का किया आयोजन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में सम्मलित हुए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में पुरानी सब्जी मंडी चौक से मोती बाजार तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे लगाते हुए विशाल मानव श्रृंखला बनाकर 75 वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर जोशीले अंदाज में भारत माता की जय उद्घोष करते हुए तिरंगा सभा का आयोजन किया। सभा के माध्यम से आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने देशभक्ति के प्रति अपना परिचय देते हुए घर-घर तिरंगा के आयोजन को सफल बनाने के लिए सब को प्रेरित करते हुए संकल्पित लिया।

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी भारतीय एकजुटता के साथ देश भक्ति के रंग में मिलकर देश के शौर्य व अखंडता बनाए रखने में कामयाब होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को 5000 राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे नि:शुल्क रूप से वितरित किए गए हैं ताकि 14 और 15 अगस्त को सब अपने-अपने कारोबारी स्थानों के साथ, अपने घरों की छतों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा कर विशाल भरत बनाने के इस मिशन को कामयाब बनाने के लिए एकजुटता परिचय देंगे।

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में मोती बाजार व्यापार मंडल के नेता राजेश खुराना, मोहित गर्ग, सोनू रवि सब्बरवाल, संजय भारद्वाज, संजय बंसल, राजेश दुआ, हंसराज अरोड़ा, श्यामसुंदर राजपूत, दिनेश कोठियाल, रामस्वरूप रतूड़ी, रवि अरोड़ा, विक्की रावत, काजू बिहारी, कुलदीप खन्ना, कुंवर सिंह मंडवाल, सुंदर लाल सिंह, मनीष शर्मा, मनोज मंडल, जय सिंह बिष्ट आदि भारी तादाद में व्यापारियों ने भी शिरकत कर देशभक्ति का परिचय दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!