नासवी की ऑनलाइन बैठक में उत्तराखंड से संजय चोपड़ा ने दिए अपने रचनात्मक सुझाव…

हरिद्वार। भारतवर्ष के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के सामूहिक संगठन नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया नासवी का 25वां राष्ट्रीय अधिवेशन के सफल आयोजन के साथ देश के सभी राज्यों में राष्ट्रीय पत्र विक्रेता संरक्षण अधिनियम के तहत राज्यों की फेरी नीति नियमावली को लागू करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता और राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह के संचालन में ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से 25 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ऑनलाइन बैठक में उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नासवी के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य संजय चोपड़ा ने उत्तराखंड के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स का प्रतिनिधि करते हुए अपने रचनात्मक सुझाव के साथ नई दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन के उपरांत उत्तराखंड में भी राष्ट्रीय अधिवेशन किए जाने की मांग को राष्ट्रीय नेतृत्व के सनमुख प्रमुखता से उठाया ।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नासवी संगठन का गठन 1998 में किया गया था भारतवर्ष में फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को एक नई दिशा दिखाकर सामाजिक रुप से नई पहचान दिलाने के लिए संघर्ष करते हुए 25 वर्ष होने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि आगामी सितंबर माह में नई दिल्ली में होने वाले 25 वे अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित कई राज्यों के प्रमुख जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय अधिवेशन में आमंत्रित किया जा रहा है संजय चोपड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन के उपरांत उत्तराखंड में भी भारतवर्ष के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के संगठनों का समागम किया जाएगा और राज्य के नगर निगमों में देश के अन्य महानगरों में जिस प्रकार से वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं उसी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी महायोजनाओं को लागू करने के लिए आगामी रूप रेखा बनाकर संघर्ष किए जाएंगे।

नासवी जूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बैठक में सम्मिलित हुए उत्तर प्रदेश से गोकुल प्रसाद, इरशाद अहमद, अभिषेक निगम, पंजाब से टाइगर सिंह, पश्चिम बंगाल से चंद्रलेखा, गुजरात से शबीर अहमद, चेन्नई मद्रास से वी. महेश्वरानंद, कर्नाटक से जफर अहमद, आंध्र प्रदेश से श्रीमती पोषम्मा, उड़ीसा से प्रतिभा दास, बिहार से दीपक कुमार आदि अन्य राज्यों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!