आईटीसी सुनहरा मिशन के तत्वाधान में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा हुआ रेडीनेस मेले का आयोजन…

हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं -07 ज्वालापुर में गुरुवार को रेडीनेस मेले का आयोजन किया गया। कक्षा एक के बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा भविष्य की शिक्षण कार्ययोजना हेतु मूल्यांकन किया गया। आईटीसी सुनहरा मिशन के तत्वावधान में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा रेडीनेस मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अर्ली चाइल्ड एजुकेटर श्रीमती मेघना शर्मा ने कक्षा एक के नवप्रवेशी बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियां सम्पादित की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कक्षा एक के लिए उनकी क्षमताओं का आंकलन कर भविष्य के लिए तैयार करना है। इस अवसर पर आज प्राथमिक विद्यालय नं -07 में नवप्रवेशी बच्चों के साथ इस तरह की गतिविधि आयोजित की गयी जिससे उनके सामाजिक भावनात्मक, बौद्धिक, शरीरिक एवं क्रियात्मक विकास दक्षता का आंकलन किया गया। साथ ही भाषा एवं गणित पूर्व तैयारी के सन्दर्भ में भी गतिविधि आयोजित की गयी। इस अवसर पर बाल वाचन कार्यक्रम की एमटी श्रीमती माधुरी, प्रधानाध्यापक श्रीमती कविता माहेश्वरी, डॉ. शिवा अग्रवाल, मौहम्मद हारून, सोनिया, राखी एवं अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!