राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट्ट के नोडल अधिकारी ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति, कुल सचिव व सहायक परीक्षा नियंत्रण से की शिष्टाचार मुलाकात…

देहरादून / ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथोल के कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी, कुलसचिव प्रोफेसर खेमराज भट्ट व सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर बी.एल. आर्य से नोडल अधिकारी राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जटट प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात का उद्देश्य था कि हाल ही में राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट में विश्वविद्यालय द्वारा गठित पैनल ने अस्थाई सभ्यता के लिए 10 विषय में कक्षाएं चलाने के लिए निरीक्षण किया था परंतु छात्रों का प्रवेश तभी दिया जा सकता है जब वह कॉलेज समर्थ पोर्टल पर अंकित हो। उसके लिए कुलपति ऑनलाइन प्रार्थना पत्र राज भवन में भेजेगे। तत्पश्चात वहां से संपूर्ण इंक्वारी के बाद ग्रीन सिग्नल मिलने पर ही समर्थ पोर्टल पर राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट के लिए कक्षा में प्रवेश लेने हेतु पोर्टल खोला जाएगा। ऐसे में समस्या यह आ रही है कि मात्र 15 दिन शेष बचे हैं और यदि जल्द से जल्द कॉलेज का नाम पोर्टल पर नहीं डाला जाता है तो क्षेत्र से कम से कम 200 से 400 विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश लेने से वंचित रह जाएंगे, उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा। इसीलिए नोडल अधिकारी ने चिंता जाहिर करते हुए सभी अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की ताकि एक सप्ताह के अंदर कॉलेज का पोर्टल खुल सके और सभी इच्छुक छात्र 10 विषयों में प्रवेश ले सके। प्रोफेसर कुमार ने बताया कि BA व BCom की वार्षिक फीस 1486 और भूगोल जहां पर प्रयोगात्मक विषय है वहां के लिए 1786 अर्थात 300 एक्स्ट्रा रहेगी। वही BBA व BCA के लिए वार्षिक फी 8450 रहेगी जिसमें विश्वविद्यालय की प्रत्येक सेमेस्टर की परीक्षा शुल्क जो इस समय 1700 है वह अतिरिक्त रहेगी। वही BA जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन की वार्षिक फी 1731 रहेगी। इस प्रकार फी स्ट्रक्चर सभी छात्रों को अवगत कराया गया है ताकि प्रवेश होने पर इसके अकॉर्डिंग ही जमा करके प्रवेश ले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!