कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान ने ज्वालापुर कोतवाली में दिया धरना, जानिए कारण…

हरिद्वार। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा किये गये मुकदमों के विरोध में गुरुवार को पुनः कोतवाली ज्वालापुर में पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान द्वारा धरना‌ दिया। वरूण बालियान ने कहा कि न्याय की मांग करना भाजपा सरकार में अपराध हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आम नागरिकों के संवैधानिक अधिकार सुरक्षित नहीं है न्याय की मांग और अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग करने पर जिस प्रकार पुलिस द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया इससे साफ है कि पुलिस सरकार के दबाव में है। वरूण बालियान ने कहा कि भाजपा वालों की गुंडागर्दी पर पुलिस मौन रहती है और कांग्रेसी यदि संवैधानिक तरीके से अपनी आवाज भी उठाते हैं तो पुलिस उनकी आवाज दबाने का काम करती है। आज ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज मुकदमों के खिलाफ कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल प्रभारी निरीक्षक से भी मिला।
प्रतिनिधिमंडल में स्वतंत्रा संग्राम सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, पूर्व विधायक रामयश, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, पूर्व पार्षद इसरार सलमानी, सौरभ सैनी, आकाश बिरला आदी नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!