एनयूजे (आई) उत्तराखंड ने गरीब और दिव्यांगजनों को बांटे कंबल…

देहरादून। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस इंडिया उत्तराखण्ड द्वारा कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु गरीब एवं विकलांग लोगों को कम्बल वितरण कार्यक्रम किया गया| कार्यक्रम में 100 से अधिक गरीबों एवं विकलांगजनों को कंबल बांटे गए।

कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ सर्जन डॉ. अभय कुमार ने सभी लोगों को स्वस्थ्य रहने के टिप्स के साथ सर्दी के मौसम में बचाव की जानकारी दी। उन्होंने यूनियन द्वारा किये जा रहे कार्य की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस इंडिया उत्तराखण्ड के मुख्य संरक्षक ब्रहम् दत्त शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूनियन ने प्रदेश भर में सर्दी के मौसम को देखते हुए गरीबों को कंबल वितरण के साथ साथ रक्तदान सहित कई जनहित के कार्यक्रम चलाने की योजना है। ताकि यूनियन सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भागीदारी कर सके। कार्यक्रम संचालन यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष निधि शर्मा ने किया।

इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष निधि शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित हुए सैकड़ों विकलांग एवं गरीबों ने यूनियन का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत ब्रिगेडियर के.जी. बहल, डॉ. आर के बख्शी, जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा सतीश जोशी,वेद प्रकाश दुग्गल, राजू वर्मा, शुभम ठाकुर, अमन कंडेरा, शगुफ्ता मंसूफ, शमा खान सहित कई पत्रकार एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!