राधा स्वामी सत्संग सभा दयालबाग आगरा में इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रोइकोलॉजी समारोह का हुआ शुभारंभ

आगरा। राधा स्वामी सत्संग सभा दयालबाग में इंटरनेशनल सेंटर फ़ॉर एग्रोइकोलॉजी समारोह का आज शुभारंभ किया गया है ।दयालबाग से मार्गदर्शन के आधार पर समूह ने सम्पति पर दो रीक्रिएशनल वाहन (आर वी )इंटीग्रल टेलर सुविधा के साथ आधुनिक मोबाइल आवास, सत्संग आर वी और केयरटेकर आर वी के रूप में वर्गीकृत करके एक प्रयोग शुरू किया है ।जिसका उद्देश्य इस स्थान को राधा स्वामी सत्संग सभा दयालबाग के मॉडल पर और शिक्षा के लिए प्राथमिक ध्यान के रूप में डी ई आई के साथ अंतर्राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र के रूप में विकसित करना है।

इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रो कोलॉजी (आईसीए) कृषि पारिस्थितिकी के विशाल क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के संचालन के लिए एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में उभरेगा। आईसीए बड़े पैमाने पर वनों की कटाई पानी की कमी,जैव विविधता की हानि, मिट्टी की कमी हेतु संसाधन गहन कृषि प्रणाली प्रणालियों के समकालीन और भविष्य की वैश्विक चुनौतियों के लिए नुस्खे विकसित करने की दिशा में दुनिया भर से अनुसंधान विद्वान और वैज्ञानिकों, चिकित्सकों और सामुदायिक नेताओं, विचारशील नेताओं और प्रशंसकों और बहुराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों की मेजबानी करेगा।

कार्यक्रम में डॉ विशाल साहनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें इसे अनुभव करने सुदूर अफ्रीका नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के हरदा जिले के 8000 एकड़ के वन धाम राजा बरारी स्टेट जाना होगा।जहां भविष्य के वर्षों में नहीं अपितु 100 वर्ष पहले ही परम गुरु हुजूर साहब जी महाराज राधास्वामी मत के पांचवी आचार्य और दयालबाग के संस्थापक ने क्रियान्वित कर दिया था। सन 1919 में अंग्रेज महिला mrs मुरारी से साहब जी महाराज ने इसे अपनी निजी संपत्ति के रूप में खरीद कर सत्संग को भेट कर दिया और आदिवासी विकास प्रणाली को एक नया आयाम प्रदान किया।

प्रोफेसर एस एस भोजवानी ने दयालबाग की जीवन शैली पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि दयालबाग के लिए तो एग्रोइकोलॉजी कोई नई प्रणाली नहीं है । यहां तो लगभग 100 वर्षों से इस प्रणाली के आधार पर विकास प्रक्रिया अपनाई गई है। दयालबाग जैसे के नाम से विदित है एक हरी भरी कॉलोनी जो कि वृक्षों, सुंदर पौधों एवं फल फूलों से सुसज्जित है ।

इस दौरान परम श्रद्धेय परम पूज्य हुजूर प्रोफ़ेसर प्रेम सरन सत्संगी साहब एवं परम आदरणीय रानी साहिबा ने पूरे समय उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन गुरु स्वरूप सूद, अध्यक्ष राधा स्वामी सत्संग सभा ने किया ।कार्यक्रम में दयालबाग एवं डी ई आई के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए कार्यक्रम के दौरान संत सुपरमैन स्कीम के नन्हे बच्चों ने बहुत ही आकर्षक प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!