चारधाम यात्रा शुरू नहीं हुई तो पर्यटन से जुड़े हर व्यापारी को मासिक भत्ता दे सरकार -सुनील सेठी।।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। चारधाम यात्रा की मांग को लेकर चलाये जा रहे सत्याग्रह अभियान के दूसरे चरण में आज शिवमूर्ति, उत्तरी हरिद्वार, हरकी पौड़ी के पास होटल-धर्मशालाओं व्यापारियों से मुलाकात कर उनके विचार पीड़ा जानी। सामाजिक कार्यकर्ता और महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि गुरुवार को पर्यटन पर आश्रित सभी होटल धर्मशाला मालिकों से मिलकर उनके विचार, उनकी पीड़ा जानने की कोशिश की। जिसे उनके द्वारा लिखकर बयान किया गया।

सेठी ने कहा कि अभियान की समाप्ति पर पर्यटन से जुड़े हर व्यापारी की पीड़ा से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा ओर जल्द से जल्द कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए चार धाम यात्रा शुरू हो, अन्यथा मासिक भत्ता दे सरकार। अगर चार धाम यात्रा शुरू नही होती तो निश्चित ही पर्यटन से होटल-धर्मशालाओं के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा। उनके बिजली बिल टैक्स की मार से होटल-लॉज बिकने पर मजबूर हो जाएंगे, क्योंकि इसके अलावा उनके पास कोई उपाय नही। पिछले वर्ष से हरिद्वार के होटल-धर्मशाला-लॉज खाली पड़े हैं, बिजली-पानी के बिल वर्करों की तनख्वाह घर से भर रहे हैं और सरकार कोई मदद करने को तैयार नही। जिसका खामियाजा हर व्यापारी भुगत रहा है।

महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि सरकार इतनी निर्दयी होगी सोचा नही था जब अन्य राज्य अनलॉक हो रहे हैं, तो उत्तराखण्ड के व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है, जब अन्य जगह धार्मिक यात्राएं प्रारंभ हैं, तो चारधाम यात्रा पर पाबांदी क्यों? सरकार को राहत पैकेज़ की घोषणा करनी चाहिए।

मुख्य रूप से होटल व्यवसायी जोनी अरोड़ा, जुगल किशोर, हरीश खत्री, राजू अरोड़ा, पुलकित दुआ, विनय दुआ, हन्नी दामिर, आशु चौधरी, रमन सिंह, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!