पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री धामी, कृषि मंत्री गणेश जोशी को संयुक्त रूप से ई-मेल द्वारा लिखा पत्र, यह की मांग जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। ताबड़तोड़ बढ़ती महंगाई फ्रूट-सब्जी खाद्य सामग्री, बच्चों की पढ़ाई में उपयोगी स्टेशनरी के बढ़ते दाम सरकार द्वारा नियंत्रित किए जाने की मांग को लेकर पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री गणेश जोशी को संयुक्त रूप से ई-मेल द्वारा पत्र लिखकर मांग की कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के निगरानी में मंडी समितियों द्वारा फल सब्जी अनाज मेले लगाकर शहरी क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वाहनों के माध्यम से रेट लिस्ट के साथ आम उपभोक्ताओं को मंडी के थोक भाव में फुटकर में रोजमर्रा की वस्तुएं जनता को उपलब्ध कराए जाने की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नवरात्रि समाप्त होने के उपरांत फ्रूट- सब्जी किसान उपज खुदरा बाजार में आसमान छू रहे हैं। गर्मी में सबसे ज्यादा उपयोगी नींबू ₹250 से ₹300 प्रति किलो बिक रहा है, वहीं आम ₹200 से ₹250 प्रति किलो है, सेब ₹150 से ₹250 रुपए प्रति किलो है, सरकार को आम उपभोक्ताओं के महंगाई से निजात दिलाने के लिए जमाखोरी के खिलाफ अभियान चलाकर उत्तराखण्ड की मंडियों के माध्यम से आम जनता को खाद्य राशन सामग्री उपलब्ध कराए जाने के लिए निरंतर योजनाबद्ध तरीके से प्रयास किया जाना न्याय पूर्ण होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की पढ़ाई में उपयोगी स्टेशनरी पर बढ़ती महंगाई को संज्ञान में लेकर शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रबंधन के साथ नियंत्रण किया जाना अति आवश्यक है।

उत्तराखंड सरकार से जमाखोरी बढ़ती महंगाई पर नियंत्रित किए जाने की मांग करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में कुंवर सिंह मंडवाल, चंदन सिंह रावत, राजेंद्र पाल, मनोज कुमार मंडल, जय सिंह बिष्ट, आर एस रतूड़ी, ओमप्रकाश भाटिया, राजेश खुराना, पंडित मनीष शर्मा, सचिन कुमार राजपूत, प्रभात चौधरी, मोहनलाल, वीरेंद्र सिंह, अशोक शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!