जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर डॉ. मनु शिवपुरी ने की चाईनीज मांझे की बिक्री और प्रयोग पर रोक लगाने की मांग…

हरिद्वार। “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड एंबेसडर डॉ. मनु शिवपुरी ने हरिद्वार जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हरिद्वार में चाइनीज मांझे की बिक्री व प्रयोग पर रोक लगाये जाने की मांग की है। जिलाधिकारी हरिद्वार को दिए गए ज्ञापन में डॉ. शिवपुरी ने अवगत कराया कि चाइनीज मांझा बाजार में अत्यधिक मात्रा में मौजूद है और उसकी बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। चाइनीस मांझा पर्यावरण जीव-जंतु एवं मानव जीवन के लिए प्रत्येक दृष्टि से हानिकारक है। इस मांझे से कई बार अनेक दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं, चाइनीज मांझा पशु-पक्षियों के जीवन के लिए भी प्राण घातक खतरा बना हुआ है। ज्ञापन में चाइनीज माझे की बिक्री एवं उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाए जाने एवं इसके उपयोग किए जाने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। डॉ. मनु के मुताबिक चाइनीज माझा एक जानलेवा हथियार है यह माझा अभी तक कई लोगों की जान ले चुका है और अनगिनत पक्षियों के लिए प्राण घातक बन चुका है, कई लोग मांझे द्वारा शिकार होने से अपनी सतर्कता से आए दिन बचे हैं। इसे हमें अपने क्षेत्र से प्रतिबंधित कर फिर संपूर्ण प्रदेश एवं संपूर्ण देश में प्रतिबंधित कर देना चाहिए। इस बाबत मन की आवाज फाउंडेशन की संपूर्ण टीम एवं अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की टीम के सदस्य इस मिशन पर बहुत जोर-शोर से प्रयास कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। डॉ. मनु शिवपुरी ने बताया कि माननीय जिलाधिकारी हरिद्वार की ओर से इस विषय में सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। डॉ. मनु के मुताबिक समय से पूर्व जागरूकता पर ही लाभ संभव है। इसलिए सभी लोग चाइनीज मांझे का बहिष्कार करने में सहयोग प्रदान करें। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के जिला अध्यक्ष संजीव बालियान ने कहा कि हमें सफलता अवश्य मिलेगी। अधिवक्ता अर्क शर्मा ने कहा कि हम इस विषय के साथ कुछ अन्य विषय को भी साथ लेकर चल रहे हैं। अधिवक्ता पुनीत कंसल ने कहा कानून के द्वारा हम इस घातक हथियार को मानव व पशु-पक्षियों की सुरक्षा हेतु अवश्य रोक सकेंगे। पं. दिव्याश ने कहा कि जागरूकता वही सही है जो उचित समय पर निर्णय हो। सभी ने जिलाधिकारी हरिद्वार का धन्यवाद किया। आकाश भारद्वाज ने कहा कि मन की आवाज फाउंडेशन व अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन उत्तराखंड इस विषय पर मिलकर कार्य करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!