हरिद्वार में होने जा रहा है ब्राह्मण महाकुंभ, देश भर के संगठनों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, जानिए…

हरिद्वार। आगामी 24 सितम्बर को पंतदीप मैदान, हरिद्वार में आयोजित होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ की प्रेस क्लब हरिद्वार में शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुख्य संयोजक पं. विशाल शर्मा ने बताया कि देव भूमि हरिद्वार में मां गंगा के तट पर ब्राह्मणों का इतना बड़ा संगम पहली बार होने जा रहा है। इस महाकुंभ में देश के विभिन्न प्रदेशों के ब्राह्मण संगठनों के हजारों प्रतिनिधि भाग ले रहे है।
उन्होंने बताया समाज के हित में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श करने के बाद केन्द्र एवं राज्य सरकारों के समक्ष 11 सूत्री मांगपत्र रखा गया है। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए आयोजक मण्डल के सदस्यों ने कहा कि प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली में संगठित समाज की ही आवाज सुनी जाती है। आज ब्राह्मण जाति शेष समाज के निशाने पर दिखाई देती है। हमारे पूर्वजों को लक्ष्य कर झूंठ एवं मनगढ़न्त कहानियां गढ़कर हमें निशाना बनाया जा रहा है और विभिन्न जातिवादी संगठन एवं राजनैतिक दल हमारे प्रति घृणा तथा द्वेष की भावना पैदा कर रहे हैं। अब जो भी हमारी मांगों के समर्थन में संसद एवं विधान सभाओं में आवाज बुलन्द करेगा हमारा समाज उसका समर्थन करेगा। हम सबको गोत्र, क्षेत्र, वेश-भूषा अथवा खान-पान के भेदभाव को समाप्त कर आगे बढ़ना है।
प्रेस वार्ता में गंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष पं.नितिन गौतम, डॉ.अनीता मिश्रा विश्व ब्राह्मण महा सभा, राजस्थान, पं.मनोज गौतम, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, पं.पद्म प्रकाश शर्मा उत्तराखण्ड ब्राह्मण महासभा, पं.शिव कुमार शर्मा, ब्राह्मण जागृति संस्था बीएचईएल, पं.अधीर कौशिक, श्रीअखंड परशुराम अखाडा, पं.हेमचन्द्र भट्ट अखिल ब्राह्मण उत्थान महा सभा, डॉ.राजेन्द्र पाराशर सर्व ब्राह्मण महासभा, पं.शिवशंकर तिवारी, पं.बालकृष्ण शास्त्री, सह संयोजक, ऋषि शर्मा, डॉ.अशोक शर्मा दिल्ली, भगवताचार्य पवन कृष्ण शास्त्री मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!