बड़ी खबर। कनखल का नटवरलाल, लोगों के करोड़ों रुपए ठगने वाला फ्रॉड लाला गिरफ्तार। जानिए…

हरिद्वार। में कई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका प्रद्युमन अग्रवाल (लाला) को कनखल पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रद्युमन अग्रवाल ने रियल स्टेट के कारोबार में जमीन खरीदने-बेचने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए ठगे हुए हैं और उन लोगों को पैसे के बदले में चेक देकर परेशान कर रहा है। कई लोगों ने कोर्ट में भी मुकदमे डाले हुए हैं 138 चेक बाउंस के मुकदमे में कल मंगलवार देर शाम प्रद्युमन अग्रवाल को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसे अब जेल भेज दिया गया है। हरिद्वार न्यायालय से कई मामलों में प्रद्युमन के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हो रखे थे। प्रद्युमन के कनखल स्थित आवास को पहले ही बैंक ने कुर्क करके प्रद्युमन को घर से निकाल दिया था। उसके बाद प्रद्युमन के ठिकानों का पता नहीं चल पा रहा था। कनखल पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद कल प्रद्युमन को गिरफ्तार किया है। अब प्रद्युमन का जेल से बाहर आना काफी मुश्किल दिखाई पड़ रहा है इसकी वजह यह है कि पहले मामलों में प्रद्युमन की जमानत ले चुके जमानती भी कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। अब कई मामलों में वारंट चलने के कारण और प्रद्युमन को जमानती और बेल मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। इस नटवरलाल फ्रोडी लाला के पकड़े जाने से कई लोगों ने राहत की सांस ली है।

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने इस तरह के फ्रॉड करने वाले लोगों पर सख्त कानूनी शिकंजा कसने के निर्देश दिए हुए हैं सूत्रों की मानें तो कनखल पुलिस इस लाला के अन्य मामले और काले चिट्ठे निकाल कर जल्द ही गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!