भगवान दास संस्कृत महाविद्यालय के आंदोलनरत छात्रों को मिला एनएसयूआई का समर्थन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गुरुवार को एनएसयूआई हरिद्वार के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के द्वारा जारी समर्थन पत्र भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों को सौपा।

उत्कर्ष वालिया व गौरव शर्मा ने कहा कि संस्कृत जगत के विद्वान व सम्मानित निरंजन मिश्रा जी को इस तरह से प्रताड़ित करने व वह गिरफ्तार करने पर घोर विरोध जताया व अपने समस्त साथियों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया व महाविद्यालय के खिलाफ हो रहे षड्यंत्र की निष्पक्ष जांच किसी उच्च स्तरीय कमेटी से कराने की मांग की। वसीम सलमानी व यागिक वर्मा ने कहा कि छात्रों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने छात्रों के इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन व सहयोग करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेश पंथ, दीपक पांडे, गौरव अंकित पंडित जी, आकाश चौधरी, ऋषभ महेंद्रु, मोनू राठी, आशु मलिक, बंटी मलिक, मयंक राठौड़ व संस्कृत महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!