लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने संगठन का किया विस्तार…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने संगठन का विस्तार करते हुए राज्य सरकार के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला में विकसित किए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन का संगठनात्मक गठन करते हुए सर्वसम्मति से अध्यक्ष पूनम माखन को, महामंत्री कामिनी मिश्रा, कोषाध्यक्ष रितु अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष पूनम दुआ, सदस्य श्रीमती तनु, गुंजन सैनी, सुनीता मंडवाल, रामदेवी निरंजन, बृज रानी, नीलम, भारती बिष्ट संरक्षक पुष्पा दास नई जिम्मेदारी के साथ मनोनीत किये। मुख्यमंत्री उद्यमिता सहायता समूह राष्ट्रीय आजीविका मिशन उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्रथम चरण में सहायता समूह महिलाओं वह महिला स्ट्रीट वेंडर्स को स्वरोजगार देने के लिए 100 महिलाओं के आवंटन की प्रक्रिया नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्ण की जा चुकी है। पिंक वेंडिंग जोन के उद्घाटन लोकार्पण की मांग को लेकर शीघ्र ही लघु व्यापार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर मूलभूत सुविधाओं के साथ उद्घाटन की मांग को दोहराएगा।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार में देश का सबसे पहला महिला पिंक वेंडिंग जोन कि लगभग लाभार्थियों की आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है शीघ्र ही बाजार का संचालन नगर निगम प्रशासन की अगुवाई में किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर रोड़ी बेलवाला में अरसे से कारोबार कर रहे सभी महिला-पुरुष फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार 500 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की क्षमता के वेंडिंग जोन विकसित किए जाने की मांग को दोहराया जाएगा, उन्होंने यह भी कहा कि मां गंगा के घाटों पर फूल-प्रसाद, चूड़ी, बिंदी, माला, गंगाजली बेचने वाले सभी लघु व्यापारियों का सत्यापन कर राज्य सरकार के संरक्षण में शोषण मुक्त रोजगार दिए जाने के लिए मेरे प्रयास जारी रहेंगे

नवनियुक्त पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माकन ने सभी पिंक वेंडिंग जोन की महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। महिला पिंक वेंडिंग जोन के अध्यक्ष पूनम माकन का स्वागत करते सुनीता चौहान नम्रता सरकार आशा कश्यप, सुमन गुप्ता, मीरा देवी, मनोज मंडल, जय भगवान, राकेश कुमार, विजेंदर सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल, नईम सलमानी ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!