लघु व्यापारियों के संगठनों ने बैठक कर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के समर्थन के लिए विचारों का किया आदान प्रदान, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के आव्हान पर उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में देशभर में अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से हटाए जाने के विरोध में एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन को सफल बनाने के उद्देश्यों पूर्ति के लिए रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के अधिकारों के प्रति जागरूक जनसंपर्क अभियान के तहत सप्त ऋषि भूपतवाला, खड़खड़ी, भीमगोड़ा, पंतदीप पार्किंग, हरकी पौड़ी, रोड़ी बेलवाला, अपर रोड, भल्ला रोड, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, कनखल चौक बाजार, सिंहद्वार इत्यादि क्षेत्रों के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के संगठनों के साथ बैठक कर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के समर्थन के लिए विचारों का आदान प्रदान किया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नासवी के आव्हान पर आगामी 25 मई को भारतवर्ष के सभी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संगठन अपने- अपने राज्यों की नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगमों में घेराव कर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन गरीबी स्वरोजगार के क्रियान्वयन को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर देशभर में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को परिभाषित करने की मांग दोहराई जाएगी, क्या रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स स्वरोजगारी हैं या अतिक्रमणकारी? केंद्र सरकार द्वारा देश के राज्यों की सभी निकायों के अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित किए जाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में महामहिम राज्यपाल की अनुमति के उपरांत सरकार द्वारा 25 मई 2016 को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का शासन आदेश जारी किया जा चुका है लेकिन नगर निगम प्रशासन की हीला-हवाली के चलते रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार का संरक्षण नहीं मिल पा रहा है जोकि न्याय पूर्ण नहीं है।

आगामी 25 मई के एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन को सफल बनाने की बैठक में उपस्थित हुए लघु व्यापारियों में हरपाल सिंह, राजकुमार एंथनी, महेंद्र सैनी, ठाकुर कुंदन सिंह, सतीश प्रजापति, दिलीप, विशाल सक्सेना, जय भगवान, राजेंद्र पाल, खुशीराम, आकाश बंसल, त्रिलोक सिंह, वीरेंद्र, रोहित सेठी, सेंटी अरोड़ा, अमित जैन, संजय अरोड़ा, यामीन अंसारी, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, सुशांत बंगाली, राधेलाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!