प्रशासनिक टीम ने लालढांग पहुंचकर बस दुर्घटना के पीड़ितों को सौंपे सहायता राशि के चैक
हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने विगत 04 अक्टूबर को पौड़ी जिले के सिमडी गांव के निकट हुई बस दुर्घटना मंे प्रभावित लोगों को अब तक जो भी सहायता पहुंचाई गयी है, के संबंध में बताते हुए कहा है कि मा o मुख्य मंत्री की ओर से मृतकों के आश्रितों को दो- दो लाख तथा घायलों को 10-10 हजार रुपये के चेक वितरित किये जा चुके हैं l संदीप की शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिये कार्यवाई गतिमान हैl
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने यह भी बताया कि इस बस दुर्घटना में प्रभावित लोगों के परिवारों को दूसरे ही दिन छह माह का निःशुल्क राशन यथा-गेहूं, चावल, दाल आदि उपलब्ध करा दिया था l उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम वहाँ लगातार निगरानी रखे हुए है ।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त सरकार की विभिन्न योजनाओं-पारिवारिक लाभ योजना, विधवा पेंशन, किसान पेंशन, बृधावस्था पेंशन, स्पांसरशिप आदि योजनाओं के अन्तर्गत आश्रित परिवारों को लाभ दिया जा रहा है l
………………………