चुनावी समर में हरीश रावत ने संघ पर बोला बड़ा हमला, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा और आरएसएस को लेकर बड़ा बयान दिया। अंबेडकर जयंती के मौके पर लक्सर में अंबेडकर मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद हरीश रावत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक ताकतें संविधान को खत्म करना चाहती है। आरएसएस का नाम लिए बिना हरीश रावत ने कहा कि 2024 में एक संगठन के सौ साल पूरे होने जा रहे हैं और वह जो 1947 में नहीं कर सके उसे 2024 में करके संविधान को बदलना चाहते हैं। हरीश रावत ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा।