श्रद्धापूर्वक मनाया गया मूर्धन्य पत्रकार, महान विचारक श्रद्धेय बाबूसिंह चौहान का 27वा स्मृति दिवस


बिजनौर। मूर्धन्य पत्रकार, पत्रकारिता के पुरोधा, यशस्वी संपादक तथा महान विचारक श्रद्धेय बाबूसिंह चौहान जी को उनके 27वें स्मृति दिवस पर इस संकल्प के साथ याद किया गया कि उनके मिशन, सिद्धांतों तथा विचारों को जिंदा रखा जायेगा।
रविवार को यहां जैन धर्मशाला के सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय तथा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बाबू सिंह चौहान व्यक्ति नहीं बल्कि संस्था थे। उनके आदर्शों, मिशन तथा सिद्धांतों को सदा याद किया जाता रहेगा।
कार्यक्रम को उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ओमप्रकाश जगदग्नि,विधायक अशोक राणा, विधायक ओमकुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी, अध्यक्ष जिला पंचायत साकेंद्र प्रताप सिंह, किसान नेता दिगम्बर सिंह, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एसके बबली, चंद्रमणि रघुवंशी, गन्ना विकास समिति धामपुर के चेयरमैन रामवीर सिंह, चेयरपर्सन नगर पालिका परिषद बिजनौर इन्दिरा सिंह, धामपुर बायो आर्गेनिक लि. के सीओओ संदीप शर्मा सहित डॉ. आतिफ, डॉ. ओपी सिंह, मा. राजेंद्र कुमार आदि ने भी संबोधित किया तथा बाबूसिंह चौहान के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में पत्रकारों, राजनीतिक हस्तियों, साहित्यकारों, कलमकारों व समाज के सभी वर्गों के अग्रणी लोगों ने श्रद्धेय बाबू सिंह चौहान को श्रद्धापूर्वक याद किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों ने बाबूसिंह के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह, अधिवक्ता चंद्रवीर सिंह गहलौत, डॉ. टी.सी. अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन लीना सिंघल, राजन टंडन गोल्डी, इंजी. भूषण सिंह, केके अग्रवाल, राजेंद्र सिंह एड., संजू सिंह आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन चिंगारी संपादक सूर्यमणि रघुवंशी व अनिल चौधरी ने किया।