धर्मनगरी में यात्रियों को अश्लील इशारे कर वेश्यावृति को बढावा देने वाली 2 महिलाओं को कोतवाली शहर पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। बस स्टेशन, रेलवे गेट, के आस पास कुछ बाहरी महिलाये यात्रियों को अश्लील इशारे करके अपने तरफ आकर्षित करती है जिससे धर्मनगरी की छवि धूमिल हो रही हैं । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के दिशा-निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर हरिद्वार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय के कुशल नेत्तृव में उपरोक्त महिलाओ के विरुद्द आवश्यक कार्यवाही हेतु कोतवाली नगर स्तर पर पुलिस टीम गठित की गयी । आज दिनाँक 29-03-25 को पुलिस टीम के द्वारा रेलवे गेट न0 5 के पास से 0 02 महिलायें जो सार्वजनिक स्थानो पर अश्लील इशारे कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी को मौके से गिरफ्तार कर कोतवाली नगर में लाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक/ विधिक कार्यवाही की जा रही है
विवरण महिला
1- सोनिया पत्नी विक्की शर्मा निवासी भीमगौडा गौसाई गली, खडखड़ी, कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष 2- मोनिका पत्नी अमित कुमार निवासी बस अड्डे के पीछे, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल पता रोडवेज बस अड्डा, कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
पुलिस टीम कोतवाली नगर हरिद्वार
1-प्र0नि0 रितेश शाह
2-उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
3- म0हे0कां0 360 नापु शारदा
4-का0 1299नापु अनिल तोमर
5-का0307नापु आनन्द तोमर
6-म0हो0 गा0 प्रीति