31 फिट हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम…

हरिद्वार। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरिद्वार की अग्रणी सामाजिक संस्था एस.के. सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन द्वारा 31 फिट श्री हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया।

संस्था के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता अमित सैनी ने बताया कि प्रातः से ही विभिन्न कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें हवन, छप्पन भोग प्रसाद, हनुमान चालीसा आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में हनुमान भक्तों ने भोजन प्रसाद गृहण किया जिसके उपरांत पीपलेश्वर महादेव सुंदरकांड मंगलौर द्वारा मंदिर प्रांगण में भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसका आनंद हनुमान जी के भक्तों ने खूब नृत्य करके उठाया।

संस्था के मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता विश्वास आनंद ने बताया है कि एस.के. सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन संस्था विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यक्रम करते आ रही है जिसमें निर्बल वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु कार्य, निर्धन कन्याओं का विवाह, कुष्ठ रोगियों को राशन एवं जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराना, कांवड़ मेले में शिव भक्तों के लिए भोजन भंडारे के आयोजन के साथ-साथ उनके स्नान एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था करना एवं अन्य बहुत प्रकार के सामाजिक कार्य करना जहां पर समाज को जरूरत की आवश्यकता पड़े।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरी, स्वामी आदियोगी, स्वामी दर्शन भारती, मां बगुलामुखी उपासक संतोषानंद जी महाराज,विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, मुनीश सैनी, डॉ. विशाल गर्ग, जगदीश लाल पाहवा, प्रेस क्लब हरिद्वार अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, सुमित यशकल्याण इत्यादि उपस्थित रहे।

संस्था के कार्यकर्ता एवं सहयोगी के रूप में बहुत से लोग अपनी सेवाएं देते रहते है जिसमें विशेष रूप से मास्टर सुदेश सैनी, प्रधान रवींद्र सैनी, प्रसन्न त्यागी, राजेंद्र सैनी, रामजी खत्री, कुशल श्रीवास्तव, पंकज पंत, मिनी पुरी, डोली सैनी, मनीषा सूरी, निखिल वर्मा इत्यादि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!