लगातार दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री धामी का हरिद्वार दौरा, आज दिन में दो बार हरिद्वार आएंगे मुख्यमंत्री धामी ,जानिए कार्यक्रम


हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दूसरे दिन भी हरिद्वार जनपद के दौरे पर रहेंगे, आज मुख्यमंत्री दो बार हरिद्वार दौरे पर आएंगे ,सुबह 10:40 पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बी एच ई एल हेलीपैड रानीपुर हरिद्वार पहुंचेंगे, भेल में डॉ भीमराव अंबेडकर महामंच द्वारा आयोजित समान नागरिक संहिता आभार सम्मेलन में प्रतिभा करेंगे, कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री धामी हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे, देहरादून से ही मुख्यमंत्री कर्णप्रयाग चमोली में आयोजित बैसाखी धार्मिक पर्यटन मेला 2025 को वर्चुअल संबोधित करेंगे, शाम को 5:00 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर हरिद्वार आएंगे, जहां भूपत वाला में सर्वानंद घाट पर मुख्यमंत्री गंगा पूजन कर माता कृष्णा उद्यान का शुभारंभ करेंगे।