अपर सचिव अनुराधा पॉल ने किया विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण…

हरिद्वार। उत्तराखंड की अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं ग्राम विकास विभाग अनुराधा पॉल ने विकासखंड लक्सर में विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं ग्राम विकास अनुराधा पॉल का स्मृति चिन्ह देकर जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया ।
अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं ग्राम विकास अनुराधा पॉल ने प्राथमिक विद्यालय में आयोजित जनसंवाद में ग्रामवासियों की समस्या सुनी।जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 02 मांग दर्ज कराई गई, और कुछ शिकायतें मौखिक दर्ज जारी गई। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण अथवा निस्तारित कराने के लिए आदेशित किया गया तथा अन्य का प्रकरण में लगने वाले समय के अनुसार यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
प्रदीप कुमार ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे हो ने की एसडीएम को जांच कर करवाई के निर्देशीत किया। प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत छुटे हुए परिवारों को सर्वे कर चिन्हित करने के निर्देश दिए। रशीद अहमद पेंशन न होने की शिकायत की जिसपर समाज कल्याण अधिकारी को जांच कर समाधान करने के निर्देश दिए। गांव वासियों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत डाली गई पेयजल लाइन की लीकेज बार बार होने की शिकायत की जिसपर उन्होंने 15 दिन के अंदर सभी लीकेज लाइन को ठीक करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान ओर गांववासियों ने क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र न होने की शिकायत की ओर मच्छरों की समस्या ओर गंदगी को लेकर शिकायत की जिसपर ग्राम पंचायत को छिड़काव करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारी ना होने पर नाराजगी जताई और शासन से लिखित शिकायत करने की बात कही। प्रेम सिंह ने बिजली का बिल माफ करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। फूल सिंह ने ट्यूबवेल से तर चोरी होने की शिकायत की जिसपर ईई विद्युत विभाग को 07 दिन के अंदर जांच कर करवाई करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायसी में एक भी डॉक्टर न होने ओर सिर्फ फार्मासिस्ट ओर वार्ड बॉय होने पर उन्होंने जल्दी ही यह पर डॉक्टर की नियुक्ति ओर यह आने के लिए रास्ते की शिकायत की जल्द समाधान करने के बात कही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर के निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था को ठीक करने ओर वहां पर दवाईयां पड़ी होने पर एसीएमओ द्वारा बताया गया कि ये सारी दवाईयां सब सेंटरों की है भिजवाया जा रहा है।
मनरेगा के तहत सोना देवी के यह पशु शेड ओर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए सीमा देवराज ओर जनेश्वर के मकान का भी निरीक्षण किया।
अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं ग्राम विकास अनुराधा पॉल का जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान रोशनी, परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, मुख्य शिक्षाधिकारी के.के. गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, सहायक परियोजना निदेशक प्रबंधक एनआरएलएम सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, बीडीओ पवन कुमार सैनी, एबीडीओ शीश पाल सिंह राठौर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!