खड़खड़ी शमशान घाट पर हुआ दिवंगत दिनेश चंद पांडेय का अंतिम संस्कार…

हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज़ 18 उत्तराखंड के हेड अनुपम त्रिवेदी के जीजा जी का अंतिम संस्कार खड़खड़ी श्मशान घाट पर किया गया। 70 वर्षीय दिनेश चंद्र पांडे का बुधवार को एम्स में निधन हो गया था। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। गुरुवार को उनके पुत्र हिमांशु ने चिता को मुखाग्नि दी। हल्द्वानी के रहने वाले दिनेश चंद्र पांडे एआरटीओ पद से सेवानिवृत थे। अंतिम संस्कार के दौरान खड़खड़ी श्मशान घाट पर राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार अनुपम त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय, हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, पत्रकार मनमोहन भट्ट, समाजसेवी रतन असवाल, पत्रकार पवन नेगी, पत्रकार दीपांकर भट्ट, सतेंद्र बर्थवाल, सतीश गुजराल, पुलकित शुक्ला, बीसी त्रिवेदी और अन्य मौजूद रहे।