लक्सर में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्वारा की गई मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान की शुरुआत…

हरिद्वार। शुक्रवार को लक्सर में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्वारा मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान की शुरुआत की गई यह अभियान हाल ही में संपन्न नगर निकाय चुनाव में हुई बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की जांच हेतु चलाए जा रहा है इसी संबंध में उत्तराखंड प्रदेश कमेटी द्वारा तीन सदस्य उत्तराखंड मताधिकार संरक्षण समिति बनाई गई है। जिनके सदस्य जिलेवार प्रेस वार्ता कर जनता को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और सूचना के अधिकार के माध्यम से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि जिनके नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं उनका आवेदन किस व्यक्ति के द्वारा किया गया है क्योंकि अधिकतर शिकायत यह देखने को मिली है कि जिनके नाम काटे गए हैं उनका कोई भी सूचना नहीं दी गई जबकि निर्वाचन आयोग की इस पर स्पष्ट दिशा निर्देश है की नाम काटने से पूर्व BLO के द्वारा जांच की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपने मतदाताओं का नाम जोड़ रही है और कांग्रेस के मतदाताओं के नाम को रातों-रात काटकर उनके प्रत्याशियों को हराया जा रहा है जो कि लोकतंत्र की हत्या है। कांग्रेस के हरिद्वार जिला अध्यक्ष ग्रामीण राजीव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जन-जन तक जाकर इस अभियान से जनता को जोड़ेगी और भाजपा के षड्यंत्र का पर्दाफाश करेगी। प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता एवं उत्तराखंड मताधिकार संरक्षण समिति के सदस्य पंकज सिंह क्षेत्री सहित जिला अध्यक्ष ग्रामीण राजीव चौधरी, सनोवर अली राजा, नगर अध्यक्ष सुल्तानपुर भगत सिंह, नगर अध्यक्ष लक्सर प्रदेश सचिव बालेश्वर एवं कांग्रेस के नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी रहे जगदेव सिंह मौजूद रहे।