लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को वीर अब्दुल हमीद कोरोना युद्ध अवार्ड से किया गया सम्मानित…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। नई दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में भारतवर्ष के सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के साथ कोरोना काल के दौरान असंगठित क्षेत्र के गरीब रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स, दैनिक मजदूर श्रमिक को भुखमरी से बचाने व उत्कृष्ट कार्यों के लिए समर्पण भाव से सामाजिक सेवा कर रहे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। उतराखंड से लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में वीर अब्दुल हमीद कोरोना युद्ध अवार्ड से सम्मानित किया गया वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन भारत संयोजक मार्ग दर्शक संजय भाई द्वारा वीर अब्दुल हमीद अवार्ड दिया गया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के उपरांत 22 वर्षों से असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स मेहनतकश कर्म योगी श्रमिक मजदूरों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए मेरे संघर्ष जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद अवार्ड से जो मुझे सम्मानित किया गया है, मैं आयोजक कर्ताओं का आभारी हूं। उन्होंने कहा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट समर्पण भाव से सामाजिक सेवा कर रहे संगठनों के प्रतिनिधियों को देश को आगे बढ़ाने के लिए अपने कर्म धर्म के साथ कार्य करने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा उत्तराखंड राज्य देवभूमि के साथ क्रांतिकारी आंदोलनकारियों की भूमि है, जिसमें सबसे ज्यादा देश की रक्षा में अपनी सेवा दे रहे व दे चुके पूर्व फौजी परमवीर चक्र विजेता निवास करते हैं। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हामिद ने एक महान योद्धा की भांति मां भारती के लिए अपनी कुर्बानी दी है मुझे गर्व है ऐसे वीर योद्धा के नाम से मुझे सम्मानित किया गया जो कि मेरे साथियों के लिए एक गर्व का विषय है।

नई दिल्ली में कार्यक्रम में सम्मलि मतत हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों में मनोज कुमार मंडल, राजेंद्र पाल, ओमप्रकाश भाटिया, तस्लीम अहमद, राजकुमार एंथनी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!