विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुराज सेवादल ने प्रदेश को दिया शुभ संदेश एवं शुभकामनाएं…

देहरादून। पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुराज सेवा दल के पदाधिकारियों सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने सुराज सेवा दल के प्रदेश कार्यालय देहरादून में वृक्षारोपण किया, तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने चिपको आंदोलन को याद करते हुए एव्ं शहीदो को नमन करते हुए भारत के उत्तराखंड राज्य (तब उत्तर प्रदेश का भाग) में किसानों ने जो वृक्षों की कटाई का विरोध किया था! राज्य के वन विभाग ठेकेदारों द्वारा वनों की कटाई के विरोध में तत्कालीन उत्तर प्रदेश के चमोली जिले में 1973 से जो प्रारंभ किया था और चिपको आंदोलन में मुख्य सहयोग देने वाली मातृशक्ति श्रीमती गौरा देवी से लेकर पर्यावरणविद् श्री सुंदरलाल बहुगुणा, कामरेड गोविंद सिंह रावत, चंडी प्रसाद भट्ट, सबको याद किया और प्रतिज्ञा भी ली कि हम पर्यावरण दिवस के रूप में पूरे साल भर हर एक वृक्ष की देखभाल करेंगे और नए वृक्षारोपण को सहयोग करेंगे और इस हिमालयी प्रदेश को फिर से हिमालयी प्रदेश बनाने में पूरा योगदान देंगे! सुराज सेवा दल पूरे उत्तराखंड प्रदेश की समस्त देवतुल्य जनता से निवेदन करता है कि सभी लोग पर्यावरण दिवस के दिन से ही प्रतिज्ञा करें कि हर रोज एक नया पौधा लगाएंगे और जिस पौधे की हमने वृक्षारोपण के रूप में सेवा की है उसे हर रोज साल के 365 दिन उसकी सेवा करते रहेंगे!

इस वृक्षारोपण के शुभ अवसर पर सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती कावेरी जोशी, अध्यक्ष रायपुर विधानसभा महिला प्रकोष्ठ श्रीमती मोहिनी चौधरी, सुंदर रावत, संजय, मेहरबान, उज्जवल, कुर्बान, जैनुल, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!