पण्डित पूर्णानन्द तिवारी लॉ कॉलेज की छात्राओं के नेतृत्व में कानून जागरूकता शिविर हुआ आयोजित

विवेक वर्मा

पण्डित पूर्णानन्द तिवारी लॉ कॉलेज की छात्राओं के नेतृत्व में कानून जागरूकता शिविर

Haridwar। LL.B चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं के नेतृत्व में बहादरपुर सैनी गाँव में कानून जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ इसी क्रम में सभी ग्रामवासियों को कानून से संबंधित अनेक धाराओं के बारे में विद्यार्थियों ने जागरूक किया साथ ही अपराध और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और कानून का उपयोग करने के तरीके भी बताये.
कार्यक्रम में गाँव की अधिकतर महिलाओं ने ध्यानपूर्वक विद्यार्थियों से कानून की जानकारी प्राप्त की.

इस कार्यक्रम का संचालन दिक्षा चौहान के नेतृत्व में हुआ दिक्षा ने कार्यक्रम के आरंभ में कानून की मौलिक जानकारी दी तत्पश्चात दीपशिखा ने सरस्वती मंत्र और शीतल टैलर ने गणेश वंदना की उसके बाद संचालनकर्ता ने प्रधानाचार्य को अनुरोध कर अतिथि प्रधान मेमचंद और पूर्व प्रधान सुरती राम को माला पहनाकर स्वागत करने के लिए कहा इसी क्रम में प्रधानाचार्य अशोक तिवारी को छात्र खुशनसीब ने माला पहनाकर सम्मान किया तथा अध्यापिका दिव्यांशु और अध्यापिका शीतल को छात्र गीतांजलि ने माला पहनाकर सम्मान किया कार्यक्रम का कार्यभार रोहन कुमार और यागिक वर्मा ने संभाला इन दोनो की कड़ी मेहनत के कारण कार्यक्रम का आयोजन हो सका
इस दौरान कानून जागरूकता शिविर में प्रथम पुरस्कार चाँदनी द्वितीय पुरस्कार जय शंकर तृतीय पुरस्कार सलमा को कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा दिया गया कार्यक्रम में उपस्थिति सभी ग्रामवासियों का अर्चना, शीतल और कोमल ने तिलक लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम के समापन में ग्रामवासियों ने कार्यक्रम की सराहना की और कानून का पालन करने और उपयोग करने के लिए इच्छुक हुए इस कार्यक्रम का आयोजन करने में खुशबू खान, विभू खन्ना, सलमा, दिक्षा और कोमल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!