देवभूमि भैरव सेना संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन…

हरिद्वार। गुरुवार को देवभूमि भैरव सेना संगठन द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया गया। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि पूर्व में 28 जुलाई को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया था कि हरिद्वार धर्मनगरी के अंदर नगर निगम क्षेत्र में मांस की कई अवैध दुकानें संचालित हो रही हैं, इन सभी छोटी-बड़ी दुकानों को नगर निगम क्षेत्र से बाहर किया जाए, परंतु जिला प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके लिए आज संगठन के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं द्वारा धरना देकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लिखा गया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर नगर निगम क्षेत्र में बिना एनओसी, बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानें बाहर न की गई या कार्रवाई नहीं की गई तो महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर भूख हड़ताल पर बैठेंगी।

धरना स्थल पर पहुंचे श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सनातन धर्म और धर्मनगरी हरिद्वार की मर्यादा बनाए रखने के लिए हम देवभूमि भैरव सेना संगठन के साथ हैं। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि चरणजीत पाहवा कई वर्षों से इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन सरकार और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा, खुलेआम धर्मनगरी की मर्यादा तारतार हो रही है तथा बायोलॉज का पालन नहीं किया जा रहा है। भगवान श्रीराम का खुलेआम अपमान किया जा रहा है। श्रीराम चौक पर जिसके लिए कई बार देवभूमि भैरव सेना संगठन संघर्ष करती चली आ रही है, नेताओं के संरक्षण में यह गोरखधंधा चल रहा है।

धरना स्थल पर बैठने वालों में संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा, संगठन के संरक्षक पंडित अधीर कौशिक, जिला महामंत्री अनिल सैनी, शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान, जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौहान, जिला उपाध्यक्ष विशु चौहान, शहर मंत्री संजय मेहरा, सचित ग्रोवर, जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव हरिद्वार विधानसभा प्रमुख दिवाकर वर्मा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनीष चौहान, शहर मंत्री मुकेश चौहान, मुकेश गुप्ता, श्याम सुंदर शर्मा, विजेंद्र पंवार, अनुज कौशिक, विनय कुमार प्रजापति, बंटी कुमार, विक्की प्रजापति, कुंवर पाल, राजकुमार, सूरज कुमार, सनी कुमार, मधुसूदन चौहान, मोहन शर्मा, मुकेश कश्यप, योगेंद्र कुमार, सुनील कुमार चौहान आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!