उत्तर प्रदेश में भ्रमण पर पहुंची अखिल भारतीय सनातन परिषद…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के निर्देशानुसार संगठनात्मक प्रवास की श्रृंखला में अखिल भारतीय सनातन परिषद उत्तर प्रदेश में भ्रमण पर पहुंची है। जहां क्षेत्रीय कार्यालय मां बगलामुखी मंदिर, सनातन भवन नौरंगाबाद, अलीगढ़ में महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती पुरी से भेंट की। उन्हें मां मनसा देवी की पवित्र चुनरी एवं प्रसाद भेंट किया।
महामण्डलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती पुरी ने अखिल भारतीय सनातन परिषद उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, राष्ट्रीय सचिव प्रचार प्रसार सतीश वन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजवीर सिंह कटारिया एवं सतीश कटारिया का क्षेत्रीय कार्यालय पर स्वागत किया। मां बगलामुखी से अखिल भारतीय सनातन परिषद के पावन उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हुए तिलक किया। स्वामी अड़गड़ानंद की लिखित श्रीमद्भागवत गीता यथार्थ गीता आशीर्वाद स्वरूप/स्मृति स्वरूप भेंट की। डॉ. अन्नपूर्णा भारतीय ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए सनानत परिषद सराहनीय कार्य कर रही है। निश्चित ही परिषद को उसके मकसद में सफलता अवश्य मिलेगी।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजवीर सिंह कटारिया ने कहा कि सनातन धर्म अपने हिंदू धर्म के वैकल्पिक नाम से भी जाना जाता है। वैदिक काल में भारतीय उपमहाद्वीप के धर्म के लिए ‘सनातन धर्म’ नाम मिलता है। सनातन धर्म को लेकर देशभर में परिषद काम कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों, छूआछूत एवं भेदभाव को लेकर अखिल भारतीय सनातन परिषद काम कर रही है। सनातन हिंदू समाज में सामाजिक सद्भाव को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश में विधानसभा स्तर तक परिषद की इकाई गठित करने की तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों के बाद भारतीय सनातन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के निर्देशानुसार प्रदेश में प्रवास कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न दायित्वों की घोषणा के लिए रुपरेखा तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!